Bigg Boss Season 19 Weekend Ka Waar: बिग बॉस सीजन 19 में हर वीकेंड के वार में कुछ न कुछ तगड़ा होता रहता है. लेकिन इस बार ये वीकेंड के वार फैंस को जहतका लगने वाला है. खबर है कि ‘वीकेंड का वार’ में इस बार डबल एविक्शन होगा, जिसमें एक्टर अभिषेक बजाज और भोजपुरी एक्ट्रेस घर से बेघर होने वाले है. इस खबर से दर्शकों सोशल मीडिया में ये खबर आग की तरह फ़ैल चुकी है. कुछ फैंस तो इस फैंसले से मेकर्स पर नराजकी भी जाहिर कर रहे हैं. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
अभिषेक बजाज ने शो में फर्स्ट डे से अपना जलवा बना रखा था. और कई दर्शक अभिषेक को इस शो का विनर मान रहे थे घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट में अभिषेक का नाम जरूर रहता था. लेकिन जब से सोशल मीडिया के फैन पेज से ये बात सामने आयी है की इस हफ्ते अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का सफर शो से खत्म हो गया है तब से दर्शक तगतार मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं कई लोगों ने मेकर्स को उनके इस फैसले पर घेरा है. इस फैसले के बाद शो केइस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट ने भी नराजकी जाहिर की है जिनमे आवेज़ दरबार और सीजन 10 के फाइनलिस्ट रह चुके मनु पंजाबी भी अभिषेक के बेघर होने से काफी नाराज़ और हैरान है.
मेकर्स पर भड़के ‘बिग बॉस’ सीजन 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी पोस्ट की वीडियो
बिग बॉस सीजन 19 के कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी ने भी यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए नराजकी जाहिर की है. मनु ने वीडियो में अभिषेक को बेघर करने के रीज़न का बड़ा खुलासा किया हैं. जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिये मनु ने अभिषेक के एविक्शन को लेकर लगातार मेकर्स पर वार करते हुए नजर आ रह हैं. मनु ने आगे बताया है कि रूल्स के मुताबिक, अगले हफ्ते ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क होना है. ऐसे में अभिषेक ये टास्क जीत ही जाता जो की मेकर्स नहीं चाहते इस लिए उन्होंने अभषेक को शो से बहार कर दिया।
