Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss OTT 3 से बाहर हो जाएंगी शिवानी! बिग बॉस ने सुनाई सजा

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 Update: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर लगातार बज बना हुआ है। 21 जून 2024 से ओटीटी पर शुरू हुए इस शो में अब कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटकनी शुरू हो गई है। शो में पहला एलिमिनेशन भी चुका है, जिसके दौरान नीरज गोयत को घर से बाहर कर दिया गया है। इस बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की कंटेस्टेंट शिवानी को बिग बॉस ने सजा दी, जिसके बाद वो बेहोश हो गई थीं। आइए आपको बताते हैं आखिर शिवानी को बिग बॉस ने सजा क्यों दी और क्या शिवानी अब घर से बेघर हो जाएंगी?

Bigg Boss OTT 3

बिग बॉस की सजा के डर से बेहोश हुईं शिवानी

दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में रणवीर शौरी कान पकड़कर कुएं के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए बोल रहे हैं ‘मेरे प्यारे घरवालों मुझे माफ कर दो।’ यही लाइन दोहराते हुए वो चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। रणवीर के बाद शिवानी को भी यही करने की सजा मिली थी। वो रोते हुए कहती हैं कि बिग बॉस मुझे कोई भी सजा दे दो मैं ये नहीं कर सकती। इसके बाद शिवानी जाकर उसी कुंए पर बैठती हैं और रोते हुए बेहोश हो जाती हैं। उसे बेहोश होता देख सभी घरवाले घबरा जाते हैं। वो शिवानी को मेडिकल रूम में लेकर भागते हैं।

शिवानी को बिग बॉस ने क्यों दी सजा?

हुआ यूं कि बिग बॉस ने घरवालों को मैजिक वेल टास्क दिया था। इस टास्क में गलती से शिवानी की वजह से पौलमी दास को चोट लग गई थी। पौलमी ने शिवानी पर जान कर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है। इसके बाद बिग बॉस ने शिवानी और रणवीर शौरी को सजा दी, जिसके करने के दौरान शिवानी बेहोश हो गई।

Bigg Boss OTT 3

क्या शो से बाहर हो जाएंगी शिवानी?

इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने शिवानी कुमारी को घर से बाहर करने की बात करनी शुरू कर दी है। सभी उनके बेहोश होने को नाटक बताया है। वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें शो में बिना मतलब बुलाने की बात कर रहे हैं। कई ने तो ये भी कहा कि शिवानी गेम नहीं खेल पा रही हैं उन्हें शो से बाहर कर देना चाहिए। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या सच में शिवानी घर से बेघर हो जाएंगी?

Exit mobile version