Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss OTT 3: पहले हफ्ते ही अदनान शेख हुए एविक्ट तो मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया मजाक

Bigg Boss OTT 3 Latest Episode: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 4 अगस्त को होने वाला है, 4 अगस्त की शाम को पता चल ही जाएगा कि आखिरकार “बिग बॉस ओटीटी 3” की ट्रॉफी का हकदार कौन होगा। अब दर्शकों की नजरें बिग बॉस ओटीटी के फिनाले वाले एपिसोड पर ही टिकी हुईं हैं, लेकिन फिनाले से पहले घर में जबरदस्त धमाका देखने को मिल रहा है। दर्शकों को बड़ा झटका तो तब लगा जब पहले ही हफ्ते में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख घर से एविक्ट हो गए, जहां दर्शक उन्हें विनर की तरह देख रहे थे, वहीं पहले हफ्ते में घर से एविक्ट होने पर दर्शकों को गहरा झटका लगा, वहीं अब कुछ लोग तो अदनान शेख का मजाक भी उड़ा रहें हैं और उन्हीं में से एक मुनव्वर फारूकी हैं। 

मुनव्वर फारूकी ने अदनान शेख का उड़ाया मजाक

अदनान शेख जब बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने के लिए गए थे तो उन्होंने स्टेज पर खड़े होकर बहुत ही लंबी चौड़ी बातें की थीं, दर्शकों को लगा था कि अदनान शेख लव कटारिया को तगड़ा कंपटीशन देंगे, लेकिन अदनान पहले ही हफ्ते में घर से बाहर हो गए। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अदनान शेख का मजाक उड़ा रहें हैं, वहीं अब मुनव्वर फारूकी ने भी अदनान को अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें रोस्ट कर दिया।

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि मुनव्वर फारूकी बिग बॉस ओटीटी 3 पर लगातार अपने ओपिनियन शेयर कर रहें हैं। वहीं अब उन्होंने अदनान शेख पर भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें मुनव्वर फारूकी ने लिखा है, “अदनान 07 दिन के लिए आया था।” इसके बाद मुनव्वर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “खतरों के खिलाड़ी के सभी कंटेस्टेंट्स में कटारिया मेरा फेवरेट है।” मुनव्वर अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, उनका ये मजाकिया अंदाज देख फैंस पेट दबाकर हंस रहें हैं।

मुनव्वर ने शेयर किया एक वीडियो

मुनव्वर ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कह रहें हैं, “तो दोस्तों बिग बॉस में मेरा दोस्त आया है, प्लीज सपोर्ट करो।” इसके बाद पीछे से आवाज आती है कि वो बाहर हो गया है। फिर मुनव्वर कहता है वो बाहर हो गया और Sad सा चेहरा बना लेते हैं।

Exit mobile version