Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss OTT 3: पकड़ा गया शिवानी कुमारी का झूठ, इस शख्स को कर रहीं डेट

Bigg Boss Contestants Shivani Kumari Boyfriend: बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी छाईं हुईं हैं। बता दें कि जब शिवानी कुमारी की बिग बॉस के घर में एंट्री हो रही थी, तब कुछ लोगों ने उनकी तुलना बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट मनीषा रानी से की थी, लेकिन शिवानी कुमारी मनीषा रानी से बिलकुल अलग निकलीं। शिवानी कुमारी को दर्शकों का खूब सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन अब शिवानी कुमारी के बारे में उनके बॉयफ्रेंड ने कुछ ऐसा कहा है कि आपकी नीदें उड़ जाएंगी।

शिवानी कुमारी की पर्सनैलिटी है फेक

शिवानी कुमारी के बॉयफ्रेंड ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर में आपकी निजी जिंदगी के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था कि वह सिंगल हैं, उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है, लेकिन अब शिवानी कुमारी के बॉयफ्रेंड सामने आ चुके हैं। शिवानी कुमारी के बॉयफ्रेंड का नाम अमित मिश्रा है। अमित मिश्रा ने अपने एक इंटरव्यू में शिवानी कुमारी की पूरी की पूरी पोल खोल दी है।

अमित मिश्रा ने बताया कि शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर में झूठ बोला है कि उनका बॉयफ्रेंड नहीं है, मैं उनका बॉयफ्रेंड हूं। शिवानी झूठ क्यों बोल रही है, मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं। हम दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन पिछले एक डेढ़ महीने से हम बात नहीं कर रहे थे, क्योंकि हमने ये तय किया था कि जब हम कुछ बन जायेंगे तो हम शादी कर लेंगे। हम एक-दूसरे से शादी का वादा भी कर चुके हैं। अमित मिश्रा ने इतना ही नहीं कहा उन्होंने शिवानी कुमारी के गेम को फेक भी कहा। अमित मिश्रा ने कहा कि शिवानी कुमारी रियल लाइफ में जैसी हैं, बिग बॉस में वे खुद को कुछ और ही दिखा रहीं हैं। बिग बॉस में वह अपनी रियल पर्सनैलिटी नहीं दिखा रहीं हैं।

Exit mobile version