ग्वालियर। बिग बॉस फेम तान्या मित्तल का एक वीडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वे कार्बाइड गन चलाते हुए वीडियों में नजर आ रही है। उनके इस गन चलाए जाने का वीडियों सामने आने के बाद एक सख्स ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से किया है। ऐसे में तान्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ सकती है।
अक्सर चर्चा में रहती है तान्या
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली बिग बॉस फेम तान्या मित्तल अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनके चर्चा में रहने का कारण उनका बयान या फिर मनोरंजन वाले कार्यक्रम होते है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही है। दरअसल, अदाकारा तान्या मित्तल द्वारा सोशल मीडिया पर कार्बाइड गन चलाते हुए वीडियो में वायरल हो रही है।
प्रतिबंधित है गन
ज्ञात हो कि काबाईड गन को मध्यप्रदेश में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, क्योकि हाल ही में काबाईड गन से सैकड़ों बच्चो की ऑखे खराब हो गई। जिससे चलते एमपी सरकार ने इस गन पर रोक लगा रखा है। तान्या का वीडियों आने के बाद ग्वालियर के शिशुपाल सिंह कंषाना नाम के शख्स ने ग्वालियर एएसपी से तान्या के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई कि मांग किए है।

