Bigg Boss 19 Winner: क्या गौरव खन्ना जीतेंगे बिग बॉस 19 की ट्राफी?

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Trophy Prediction

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 अपनी ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच चुका है। हालांकि फिनाले होने में अभी भी वक्त है परंतु जिस तरह से सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया जा रहा है वह किसी तूफान से कम नहीं। जी हां, सोशल मीडिया पर फैन्स पहले से ही डिक्लेयर कर रहे हैं कि इस बार गौरव खन्ना ही बिग बॉस 19 के विजेता होंगे और फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर अप होने वाली हैं। ट्विटर पर तो यह ट्वीट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा भी किया जा रहा है गौरव खन्ना ही Bigg Boss 19 की ट्रॉफी उठाएंगे।

Bigg Boss 19 Winner
Bigg Boss 19 Winner

गौरव खन्ना ही जीतेंगे बिग बॉस 19 की ट्रॉफी, फरहाना होंगी रनर अप

हालांकि इस न्यूज़ में कितनी सच्चाई है इस पर तो अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि कुछ लोग इस शो को स्क्रिप्टेड ड्रामा बताते हैं। वे लोग दावा कर रहे हैं कि इस बार असली विनर गौरव ही है। उनका कहना है की मेकर्स ने गौरव खन्ना को शो में लिया ही इसलिए था ताकि मास्टरशेफ के बाद उन्हें बिग बॉस 19 का विजेता बना दिया जाए। हालांकि फरहाना के फैंस इसे नाइंसाफ़ी बता रहे हैं क्योंकि फरहाना के फैन्स चाहते हैं कि फरहाना बिग बॉस 19 की विनर बनें।

फिनाले से पहले bigg boss 19 के घर मे चल रहा ज़ोरदार ड्रामा

इस पूरे प्रकरण के बीच घर में कुछ अलग ही ड्रामा चल रहा है। घरवालों से जब हाल ही में एक दूसरे को वोट देने के लिए कहा गया तो प्रणीत मोरे को दो वोट मिले और बाकी सभी को एक-एक। ऐसे में कुछ सूत्रों का कहना है कि इस बार प्रणीत मोरे विजेता होंगे। हालांकि टिकट टू फिनाले में गौरव खन्ना की एंट्री सुरक्षित हो चुकी है। अब गौरव खन्ना को इविक्शन का वार नहीं झेलना पड़ेगा। हालांकि आने वाले समय में इविक्शन में तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे ,अमन मलिक में से कोई भी एक बाहर जा सकता है।

और पढ़ें: Dhurandhar A Certificate Advance Booking : CBFC सेंसर कट और विवादों के बावजूद धुरंधर की 1.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग

सोशल मीडिया यूजर्स की माने तो यह शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है। ऐसे में इस पूरी स्क्रिप्ट में गौरव खन्ना को सबसे जोरदार रोल दिया गया है। जी हां हाल ही में शहनाज गिल के भाई शाहबाज बादेशा ने भी कहा है कि गौरव खन्ना घर में मास्टरमाइंड की तरह गेम खेलते हैं। उनसे बेहतर खिलाड़ी घर में कोई भी नहीं है। हालांकि कुनिका ने इसके उलट कहा था कि गौरव खन्ना घर में भी अनुज कपाड़िया बने हुए हैं। वह खुलकर नहीं खेल रहे बल्कि वे दर्शकों की भावनाओं को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।

कुल मिलाकर बिग बॉस 19 स्क्रिप्टेड हो या लाइव ड्रामा लोगों को एंटरटेनमेंट का डोज़ भरपूर मिल रहा है। और इतना तो तय है कि गौरव खन्ना टॉप 3 में जरूर होंगे। अब देखना यह होगा कि गौरव खन्ना विजेता बनते हैं या फरहाना भट्ट।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *