Bigg Boss 19 Trophy: बिग बॉस 19 अब उस मोड़ पर आ चुका है जहां हर धड़कन तेज है और हर कदम रोमांच से भरा है। हर कंटेस्टेंट अपनी आंख में सिर्फ एक ही सपना सजाए बैठा है वह है फाइनल की शाही ट्रॉफी अपने हाथ में पकड़ना। जी हां, बिग बॉस 19 की ट्रॉफी की मुंह दिखाई हो चुकी है। और, इस मुंह दिखाई के बाद सोशल मीडिया पर आग लग गई है। चमचमाती क्रिस्टल फिनिश की गोल्डन BB लोगो वाली ट्रॉफी देखकर लोगों का कहना है कि यह अब तक की सबसे खूबसूरत ट्रॉफी है।
क्या है Bigg Boss 19 की ट्रॉफी की खास बात
बिग बॉस 19 की ट्रॉफी बेहद ही भव्य और चमचमाती हुई है। इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है। सबसे खास बात है इसका आईकॉनिक पोज, इस ट्रॉफी में सलमान खान द्वारा हाथ जोड़े जाने वाले स्टाइल को कॉपी किया गया है। ट्रॉफी में दो हाथ दिखाई दे रहे हैं जो सलमान खान के हाथ जोड़ने के अंदाज से प्रेरित हैं। क्रिस्टल की यह ट्रॉफी चमचमाते स्टोन से सजी हुई है और इसके बीच में बिग बॉस का लोगो दिखाई दे रहा है। यह लोगो गोल्डन रिम और क्रिस्टल से सजा हुआ है। ट्रॉफी को देखते ही फाइनलिस्ट खुश हो चुके हैं और दर्शकों का उत्साह तो चरम सीमा पर पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे अब तक की सबसे शाही ट्रॉफी बता रहे हैं।
ट्रॉफी के लिए शुरू हो गई घर में टक्कर
बता दे ट्रॉफी की मुंह दिखाई के साथ-साथ अब घर में भी तगड़ा ड्रामा शुरू हो चुका है। पांचो फाइनलिस्ट ने ऐलान कर दिया है कि अब कोई किसी से कम नहीं रहेगा। हर कंटेस्टेंट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहा है। मतलब फाइनल से पहले घर में ड्रामा मोड ऑन हो गया है। ट्रॉफी के लिए अब पांच फाइनलिस्ट आपस में एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट आपस मे लड़ भिड़ रहे हैं। और अब विजेता का फैसला 7 दिसंबर 2025 के ग्रैंड फिनाले में होगा।
हालांकि सोशल मीडिया की माने तो गौरव खन्ना को विजेता घोषित किया जा चुका है और सेकंड रनर अप अब फरहाना भट्ट बन चुकी है। परंतु अब तक लाइव ड्रामा में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा। बल्कि घर वाले तो गौरव खन्ना का सपोर्ट बिल्कुल भी नही कर रहे और फरहाना भट्ट को भी घर वालों के तीखे तानों का सामना करना पड़ रहा है। घर के हालात देखकर लगता है कि प्रणीत मोरे इस बार विजेता रहेंगे परंतु तान्या मित्तल भी प्रणीत को कांटे की टक्कर दे रही है।
अब देखना यह होगा कि यह चमचमाती शाही ट्रॉफी इन पांच फाइनलिस्ट में से किसके हाथ में जाती है? और कौन 7 दिसंबर 2025 को बिग बॉस 19 का विजेता बनता है?
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

