Bigg Boss 19 Tanya Mittal Ka Sach: Tv जगत के सबसे बड़े ड्रामा शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते अलग रंग आ गया है। जी हां, लगातार घर के भीतर आरोप-प्रत्यारोप, नॉमिनेशन की तकरार, बड़ी-बड़ी बातें, डींगे इत्यादि के साथ-साथ अब बिग बॉस में भावनात्मक विस्फोट भी हो गया है। बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल जो अब तक अपने बॉडीगार्ड ,अपने स्ट्रगल, अपने बड़े घर, किचन की लिफ्ट इत्यादि को लेकर चर्चा में थी अब एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। परंतु इस बार किसी बड़ी डिंग की वजह से नहीं बल्कि अपने बचपन के काले सच की वजह से।

जी हां, बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो में अचानक से फूट फूट कर रो पड़ी और उन्होंने अपने बचपन का सबसे बड़ा काला सच सबके सामने रख दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता बचपन में उन्हें बहुत मारते थे। उनकी मां उनका सबसे बड़ा सपोर्ट थी। एक बार तो बात इतनी बढ़ गई की तान्या मित्तल के मन में खुदकुशी का भी ख्याल आया। यह सब सुनकर केवल बिग बॉस 19 के घर वाले नहीं परंतु दर्शक भी सन्न रह गए हैं और अब सभी दर्शकों की सिंपैथी तान्या मित्तल के साथ हो गई है।
कैसे आया तान्या मित्तल का यह सच बाहर
बता दें हाल ही में बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की मां पर टिप्पणी कर दी, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘तुम्हारी मां ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया’ और यह लाइन तान्या मित्तल को ट्रिगर कर गई। वे भीतर तक टूट गई और टास्क के बाद फूट-फूट कर रोने लगी। तान्या मित्तल कुनिका सदानंद की टिप्पणी से इतनी आहत हुई कि उन्होंने अपने बचपन की कई परतें खोल दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां उनकी सबसे बड़ी रक्षक है, उनकी मां ने ही उन्हें अब तक हर मोड़ पर मदद की है। यहां तक कि उनकी मां की वजह से ही तान्या मित्तल आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।
और पढ़ें: दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने क्यों कहा “सलमान खान गुंडा है”
कैसे ट्रोलिंग बदल गई सिंपथी में?
अपनी बचपन की सच्चाई बताते हुए तान्या मित्तल ने यह भी कहा कि उन्हें हर काम करने से पहले पिता की अनुमति लेनी पड़ती थी। बाहर निकलने से लेकर छोटे-मोटे निर्णय के लिए भी पिता की इजाजत की जरूरत थी। यहां तक की 19 साल की उम्र में परिवार ने तान्या मित्तल पर शादी के लिए दबाव भी डाला था जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी। परंतु बाद में मां के सपोर्ट से उन्होंने हिम्मत दिखाई और संघर्ष किया जिसकी वजह से आज भी इस मुकाम पर पहुंची है।
हालांकि की बिग बॉस 19 में मचे इस घमासान के बाद घरवाले तान्या मित्तल से सिंपैथाइज कर रहे हैं और अब देखना यह होगा कि क्या दर्शक भी तान्या मित्तल को ट्रोल करने की बजाय उन्हें सिंपैथी देंगे या उसी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग बरकरार रहेगी।