Comedian Praneet More’s explosive wildcard entry : BiggBoss19 में आये दिन कुछ न कुछ ड्रामा और हंगामा होता ही रहता है. चाहे वो घर वालो की लड़ाई हो या फिर लव ट्रायंगल लेकिन बिग्ग बॉस के घर में एक बार फिर हंगामा मच गया है! हाल ही में evicted हुए फेवरेट कंटेस्टेंट कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने BiggBossHouse में शानदार ReEntry कर सबको हैरान कर दिया है। यह खबर फैंस के बीच आग की तरह फैल रही है और सोशल मीडिया पर BB19 के चर्चे जोरों पर हैं।
पिछले हफ्ते घर से बेघर हुए थे Praneet More
प्रणीत मोरे, जो अपने मजेदार अंदाज, स्मार्ट स्ट्रैटेजी और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, पिछले हफ्ते शो से बाहर हो गए थे। लेकिन अब मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट लाते हुए उन्हें WildcardEntry के जरिए वापस बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी वापसी से हाउस में मौजूदा समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। क्या प्रणीत पुरानी रंजिशों को भुलाकर नई शुरुआत करेंगे या फिर हाउस में तूफान लाएंगे? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
वाइल्ड कार्ड एंट्री से प्रणीत दिखायेंगे असली गेम
BiggBoss के इस सीजन से पहले भी कई ट्विस्ट्स देखने को मिले हैं, जैसे कि BiggBoss17 में हुई वाइल्डकार्ड एंट्रीज। इस सीजन भी प्रणीत की वापसी से फैंस में उत्साह का माहौल है और सोशल मीडिया पर #PranitMore ट्रेंड कर रहा है। फैंस का कहना है कि प्रणीत का गेम अब और मजबूत होगा।
