Bigg Boss 19 Real Winner: जब भी बिग बॉस का नाम लिया जाता है हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है फुल ऑन ड्रामा, लड़ाई, दोस्ती और गद्दारी। जी हां, जैसे-जैसे Bigg Boss 19 का फिनाले नजदीक आता जा रहा है बिग बॉस 19 के घर में भी यह सब कुछ बढ़ता जा रहा है। हालांकि यह सब कुछ ट्रॉफी जीतने के लिए हो रहा है परंतु क्या हो जब पता चले कि यह सब तो केवल दिखावा है असल में ट्रॉफी का फैसला तो पहले से ही हो चुका है?
गौरव खन्ना Bigg Boss 19 की TRP का ट्रम्प कार्ड??
जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही बवाल उठा है। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि बिग बॉस 19 के शो का विजेता पहले से ही सेट है। रियल टाइम लाइव ड्रामा में ऐसा दिखाया जा रहा है कि जैसे गौरव खन्ना फाइनल जीतेंगे परंतु गौरव खन्ना तो TRP बढ़ाने का एक जरिया मात्र हैं। असल में बिग बॉस 19 पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और तान्या से लेकर गौरव खन्ना केवल अपनी-अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और इस पूरे ड्रामा में विनर कोई और होने वाला है।
बता दे, बिग बॉस देखने वाले दर्शकों को यह शो सच में एक रियल लाइफ लाइव ड्रामा लगता है। दर्शकों को लगता है कि जैसे वे लाइव टेलीकास्ट देख रहे हैं। उन्हें घर में होने वाली हर खबर, हर झगड़ा लाइव देखने के लिए मिल रहा है। परंतु सोशल मीडिया पर तो कुछ और ही दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि बिग बॉस पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है और बिग बॉस 19 में तो यह ड्रामा बहुत ज्यादा स्क्रिप्टेड लग रहा है। क्योंकि तान्या मित्तल की बेवकूफी भरी बातें, गौरव खन्ना का इमोशनल कार्ड सब कुछ एक दिखावा लग रहा है और इस सबके बीच में विनर कोई और होने वाला है।
और पढ़ें: The Girlfriend OTT Release: रश्मिका ने क्यों कहा गर्लफ्रैंड मूवी को एनिमल और पुष्पा से बेहतर
गौरव नही तो कौन होगा ट्राफी का हकदार?
सूत्रों की माने तो इस बिग बॉस 19 में भी गौरव खन्ना विजेता नहीं होंगे। क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते कि गौरव खन्ना विजेता बने। असल में गौरव खन्ना को केवल फाइनल तक पहुंचाने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। ताकि दर्शकों की उम्मीदें बनी रहे और शो को TRP मिलती रहे। परंतु असल में तो विनर कोई और होगा। इस पूरे सीजन में गौरव खन्ना ने काफी शांति और संयम के साथ खेल खेला है, जिसकी वजह से दर्शक चाहते हैं कि बिग बॉस 19 फाइनल ट्रॉफी गौरव ही जीते। परंतु मेकर्स तो किसी और को ही विजेता घोषित कर चुके हैं। और यदि यह कंट्रोल ड्रामा है तो सच में फाइनल के दिन ट्रॉफी गौरव खन्ना को नहीं बल्कि किसी और को मिलेगी।
कुल मिलाकर अब तो यह 7 दिसंबर 2025 को ही पता चलेगा कि आखिर फाइनल में चमचमाती हुई ट्रॉफी कौन अपने हाथ में उठता है गौरव खन्ना या घर का कोई और सदस्य?

