Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: बच्चों की बात पर गौरव इमोशनल या केवल गेम प्लान?

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 बस अपने फिनाले के काफी करीब पहुंच गया है। जी हां, इस दौरान हर एक खिलाड़ी दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में लगा हुआ है। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसकी तरफ से ऐसी रणनीति खेली जाएगी वह बिग बॉस 19 का विजेता बन जाए। इसी क्रम में फाइनल से पहले घर में एक ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे सीजन की दिशा बदल दी। जी हां, मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब बाकी सारे कंटेस्टेंट मीडिया के सामने अपनी इमेज बचाने में लगे थे तब सबसे ज्यादा कमजोर पड़ते हुए दिखाई दिए गौरव खन्ना।

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna
Bigg Boss 19 Gaurav Khanna

मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब गौरव खन्ना से बच्चे वाले मुद्दे पर सवाल पूछा गया कि उन्होंने क्या शो में बच्चों का मुद्दा सहानुभूति पाने के लिए उठाया था तब गौरव खन्ना टूट गए, उनकी आंखें भर आई और उनकी आवाज सहम गई और कुछ समय के लिए एक अजीब सा सन्नाटा पसर गया। इसी वजह से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग गौरव के साथ सिंपैथी दिखा रहे हैं। गौरव का दर्द सचमुच उस इंसान के दर्द की तरह लग रहा है जो शादी के बाद अपने पार्टनर के लिए अपना हर सपना कुर्बान कर देता है।

क्या गौरव खन्ना खेल रहे हैं सिम्पैथी कार्ड?

गौरव खन्ना के इस मूव के बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बंट चुका है। कुछ लोग कह रहे हैं कि गौरव खन्ना ने इमोशनल कार्ड खेला है और कुछ कह रहे हैं कि गौरव खन्ना सच में एक रियल मैन है। बता दे bigg boss 19 के फिनाले से ठीक पहले वोटिंग अपने चरम पर होती है। ऐसे में जब कोई कंटेस्टेंट अपनी बातों से सिंपैथी प्राप्त कर लेता है तो निश्चित ही दर्शकों पर इसका असर होता है और बिग बॉस का तो हमेशा से रूल रहा है कि जो रोता है वह ज्यादा वोट बंटोरता है।

और पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu Spiritual Healing: सामंथा की आध्यात्मिक यात्रा से शादी तक का सफर

बिग बॉस दर्शकों की भावनाओं को पकड़ने का खेल है। इस खेल में विजेता वही होता है जिसे जीतना हुआ देखना दर्शक पसंद करते हैं। ऐसे में लंबे समय से लोगों का सपोर्ट गौरव खन्ना के साथ बना हुआ है। हालांकि गौरव खन्ना बिग बॉस के घर में भी काफी रणनीति और कूटनीति के साथ गेम खेल रहे हैं। परंतु ऐसा पति जो त्याग कर सकता है ऐसी इमेज बनाकर गौरव खन्ना ने दर्शकों के दिलों में भी सीधी जगह बना ली है। या शायद सच में वे सिंपैथी के माध्यम से अपनी स्ट्रेटजी खेल रहे हैं।

Top 2 में गौरव खन्ना की जगह पक्की

यदि बच्चे वाला मुद्दा सच में गौरव खन्ना की रणनीति है तो उन्हें इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। जी हां, एक ओर तो सिंपैथी वोट में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा वही गौरव खन्ना पहले से ही मजबूत खिलाड़ी घोषित किया जा चुके हैं जिससे टॉप 2 या टॉप 3 में तो उनकी जगह पक्की हो जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनके नाम की पॉजिटिव वाइब्स चल रही है। हालांकि कुछ लोग उन्हें ड्रामा किंग कह रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें इमोशनली ईमानदार बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *