Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: टीवी की जगह चकाचौंध वाली दुनिया में रोज नए-नए किस्से जन्म लेते हैं। लेकिन इस बार जो धमाका हुआ है उसने बिग बॉस 19 को सुर्खियों में पहुंचा दिया है। जी हां, इस बार शो के सेट पर जब कैमरा रोल कर रहे थे और हर जगह लाइट थी सेलिब्रिटीज का शोर था तब अचानक एक पापुलर स्टार अपनी निजी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोल रहा था। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनुपमा के अनुज कपाड़िया मतलब गौरव खन्ना की, गौरव खन्ना ने बिग बॉस के सेट पर अचानक से अपनी शादीशुदा जिंदगी की पर्सनल बात कह दी, जहां उन्होंने बताया कि ‘मुझे तो बच्चे चाहिए पर मेरी पत्नी नहीं चाहती’।

गौरव खन्ना ने कही यह दिल छू लेने वाली बात
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे जब से गौरव खन्ना ने यह बयान दिया है तब से सोशल मीडिया पर बवाल का कट गया है। टीवी का यह चॉकलेट हीरो जिसे लोग आदर्श पति, संस्कारी अनुज कपाड़िया के नाम से जानते हैं जब वह इतना इमोशनल और सच्चा बयान देता है तो सोशल मीडिया पर उसके सपोर्ट में कई लोग आकर खड़े हो जाते हैं। घर के अंदर के कंटेस्टेंट तो कुछ पलों के लिए हक्के बक्के रह गए परंतु सोशल मीडिया पर भी गौरव खन्ना को बेहद प्यार मिल रहा है। लोग गौरव खन्ना के शब्दों के पीछे प्यार को भी समझ रहे हैं, उनकी बेबसी को भी समझ रहे और उनकी जिम्मेदारी को भी।
और पढ़ें: रियलिटी शो का प्यार या बस दिखावा? शमिता शेट्टी ने थोड़ी चुप्पी
जी हां, गौरव खन्ना टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला के साथ 9 साल से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं। इन दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी। दोनों की शादी लव मैरिज है और गौरव और आकांक्षा की मुलाकात भी सेट पर हुई थी। दोनों का रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदला और इसी के चलते गौरव खन्ना ने अपने बिग बॉस के बयान में कहा है की ‘शादी लव मैरिज है तो जो पत्नी चाहेगी वही मानना पड़ेगा’ गौरव खन्ना की एक लाइन लाखों पति-पत्नी के रिश्तों को एक नई राह दिखाती हुई प्रतीत होती है जहां साफ पता चलता है की पत्नी की इच्छा के लिए पति किसी भी हद तक जा सकता है।
कौन है गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला
आकांक्षा चमोला ने स्वरागिनी जैसे लोकप्रिय सीरियल से पहचान बनाई थी जिसमें उन्होंने परिणीता माहेश्वरी का किरदार निभाया था। स्वरागिनी के अलावा आकांक्षा ने कई टीवी शो, विज्ञापन और गेस्ट अपीयरेंस के माध्यम से काम किया है। परंतु उन्होंने ज्यादा शोज़ नहीं किये हैं, एक्ट्रेस होने के अलावा आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और पर्सनल लाइफ की रीलें सोशल मीडिया पर साझा करती है।