Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss 19 Drama: बिग बॉस 19 में पहले दिन ही हुआ बवाल, जानिए किस पर भारी पड़ा ड्रामा

Bigg Boss 19 Drama

Bigg Boss 19 Drama

Bigg Boss 19 Drama: टीवी के सबसे चटपटे ड्रामा और विवादित टीवी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हो गया। इस शो की शुरुआत डिजिटल फर्स्ट स्ट्रेटजी से की गई। मतलब पहले एपिसोड jio hotstar (bigg boss 19 jio hotstar) बॉस पर रिलीज हुआ उसके बाद कलर्स टीवी पर 10:30 (colors tv Bigg boss 19) बजे दिखाया गया। बिग बॉस इस बार नए ट्विस्ट के साथ पेश किया जा रहा है। जी हां इस बार बिग बॉस खुद खेल में कम और कंटेस्टेंट ज्यादा हिस्सा लेंगे इसलिए इस बार के बिग बॉस को इस बार चलेगी घर वालों की सरकार ( bigg boss 19 is bar gharwalo ki sarkar) के नाम से जाना जा रहा है।

Bigg Boss 19 Drama

Bigg boss 19 नया ट्विस्ट नया फन एलिमेंट

जी हां, इस बार बिग बॉस में कंटेस्टेंट खुद मिलकर निर्णय लेंगे इसके लिए उन्हें असेंबली हॉल दिया गया है। इस असेंबली हॉल में कंटेस्टेंट वोटिंग, रणनीति और सत्ता का स्वाद चखेंगे। जी हां, इस बार बिग बॉस के घर में डिजाइन भी नया अपनाया गया है। इस बार बिग बॉस में असेंबली रूम दिया गया है जो कंटेस्टेंट के बीच बहस और रणनीति का मुख्य केंद्र होगा। इसके बाद गार्डन में जंगल जैसी फीलिंग क्रिएट की गई है शेर का बड़ा स्टेचू, जिम सेटअप गार्डन में लगाए गए हैं। लिविंग रूम में बड़े पक्षी और मुर्गी जैसे अनोखे डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। क्योंकि इस बार का थीम ‘केबिन इन द वुड’ रखा गया है ऐसे में हर रूम को जंगल जैसा लुक देने की कोशिश की गई है।

बिग बॉस सीजन 19 में कंटेस्टेंट ने दिखाया जलवा

इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट शामिल है जिसमें कुछ टीवी एक्टर, सोशल मीडिया स्टार ,सिंगर और कॉमेडियन भी है। जैसे कि गौरव खन्ना (gaurav khanna) ,ओवैस दरबार, अमाल मलिक, आशनूर कौर, बशीर अली, जीशान कादरी, नेहा गिरी, कुनिका सदानंद, नगमा मिराजकर ,तान्या मित्तल ,अभिषेक बजाज, प्रणीत मोरे ,मृदुल तिवारी। पहले दिन ही कुणीका सदानंद (kunika sadanand) और बशीर अली (basheer ali) के बीच गहरी तकरार देखी गई। वहीं अमाल मलिक और अशनूर (amaal mallik ashnoor kaur)के बीच में भी कनेक्शन बनता हुआ दिखाई दिया। पहले एपिसोड में ही गौरव खन्ना ,आशनूर कौर और बशीर अली लोगों के दिल जीते हुए नजर आए।

और पढ़ें: लीक वीडियो ने खोला Love and War कहानी का राज़

हालांकि अमाल मलिक ने भी शो में अपनी स्लेट क्लीन रखने की कोशिश की लेकिन अमाल मलिक के पुराने ट्वीट से सामने आने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वही अशनूर और अमाल के बीच बनते कनेक्शन से दर्शक ख़ासा नाराज़ चल रहे हैं। हालांकि पहले एपिसोड से ही गौरव खन्ना आशनूर कौर और बसीर अली लोगों के फेवरेट बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इन कैरेक्टर्स की धूम मची हुई है। वही शाहबाज बादशा किसी को एक आंख नहीं भा रहे, हालांकि अब देखना यह होगा कि आखिर तक इस शो में कौन टिकता है और कौन घर वालों की भड़ास झेल कर शो से बाहर निकलता है।

Exit mobile version