Bigg Boss 19 Weakend Ka Vaar: बिग बॉस 19 का घर इन दिनों ड्रामे और खुलासों से गर्म है। कंटेस्टेंट अभिषेक बाजाज की लव लाइफ ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। उनकी एक्स-वाइफ अकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया पर आकर तलाक की टाइमलाइन को साफ किया है। दावा किया जा रहा था कि दोनों 6 साल पहले ही अलग हो चुके थे, लेकिन अकांक्षा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि सेपरेशन 18 अगस्त 2023 को हुआ था।
इंस्टाग्राम स्टोरी में अकांक्षा ने किया तलाक का खुलासा
अभिषेक की एक्स वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने लिखा की हम 18 अगस्त 2023 को अलग हो गए थे। आपने सच जानने की मांग की थी, तो मैंने दिया। अब अचानक से मैं दिक्कत बन गई हूं? अगर आपको पूरी कहानी पता होती तो आप ऐसे मजाक नहीं उड़ाते… आप समझते। सच्चाई निर्दोष इंसान को नहीं हिलाती। जो दोषी होता है उसे सच सामने आने का डर सताता है।
वीकेंड के वार में सलमान खान किया अभिषेक की पर्सनल लाइफ पर अटैक
बिग बॉस हाउस में अभिषेक अपनी एक्स-वाइफ का जिक्र छिपा रहे हैं,लेकिन बाहर सब कुछ साफ हो चुका है। अकांक्षा ने पहले ही अभिषेक पर चीटिंग के आरोप लगाए थे। अब सलमान खान ने वीकेंड का वार में इशारों-इशारों में टिप्पणी की, जिससे अभिषेक को टेंशन हो गई। सलमान खान ने वीकेंड के वार में अभिषेक को टारगेट करते हुए कहा की “बाहर किसी की पत्नी और किसी की एक्स-वाइफ भी होगी। ऐसे में जब आप फेम के एक लेवल पर पहुंच जाते हो, और वो नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में वो लोग लाइमलाइट में आने के लिए आपकी या तो तारीफ करते हैं या फिर खतरनाक सीक्रेट्स को एक्सपोज करते हैं। जो कि अब पब्लिक प्लेटफॉर्म में हैं। है ना अभिषेक?”]
11 साल छोटी अशनूर पर फ़िदा हुए अभिषेक
इसके बाद अभिषेक ने घर में अपनी दोस्त अशनूर कौर से इशारों में बात की। 11 साल छोटी अशनूर पर अभिषेक का ‘लट्टू’ होना साफ दिख रहा है – वो उन्हें छोटा भाई जैसा ट्रीट करते हैं। अभिषेक ने अशनूर से कहा कि कहीं उनकी एक्स-वाइफ शो में न आ जाए, वरना गेम खतरे में पड़ जाएगा।अभिषेक बाजाज का वर्कफ्रंट भी चर्चा में है। बिग बॉस 19 में उनका सफर रोमांचक हो रहा है, लेकिन पर्सनल लाइफ के राज खुलने से फोकस बंटा हुआ है। फैंस अब अशनूर और अभिषेक की जोड़ी पर नजरें टिकाए हैं, जबकि तलाक की सच्चाई ने सबको चौंका दिया।

 
		 
		 
		