Bigg boss 19: इस वीकेंड का वार में फराह खान ने बशीर अली और कुनिका सदानंद को दिया रियलिटी चेक

Bigg boss 19

Bigg boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा ही अपने ड्रामा तकरार और कंटेस्टेंट के बीच उभरते टकराव की वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार विशेष रूप से दर्शकों के लिए काफी एक्साइटेड एपिसोड होता है क्योंकि इस दौरान शो के होस्ट कंटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाते हैं। हालांकि बता दे इस हफ्ते शो की मेजबानी सलमान खान की जगह फराह खान कर रही है। जी हां, फराह खान ने इस वीकेंड का वार में सभी कंटेस्टेंट को अच्छी खासी फटकार लगाई है। खासकर बशीर अली और कुनिका सदानंद को तो गजब का रियलिटी चेक दिया है।

Bigg boss 19
Bigg boss 19

बशीर अली और कुनिका सदानंद को पड़ी फराह खान की फटकार

बता दे शो के कंटेस्टेंट बशीर अली पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। वे खुद के आगे अन्य कंटेस्टेंट्स को कुछ भी नहीं समझते। उन्होंने कई बार कंटेस्टेंट्स पर विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां भी की है। ऐसे में फराह खान ने इस बार बशीर अली का पूरा भ्रम तोड़ने का काम किया है। जी हां फराह खान ने वीकेंड का वार में बशीर अली को आड़े हाथों लिया उन्होंने बशीर अली को सीधे तौर पर कहा कि अगर सब कंटेस्टेंट खराब है तो बशीर अली को तय करना चाहिए कि वह किसके साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने बशीर अली को यह भी कहा कि शायद वे गलत सीजन में आ गए हैं।

और पढ़ें: 2025 की सबसे बड़ी लव स्टोरी सैयारा का नेटफ्लिक्स प्रीमियर

फराह खान ने बशीर अली के अलावा कुनिका सदानंद के व्यवहार शैली पर भी सवाल उठाए। फराह खान ने कुनिका सदानंद को जीशान के साथ किए गए व्यवहार तथा तान्या को दिए गए कमेंट के लिए घेरा। उन्होंने बताया कि किसी और की प्लेट से खाना लेकर वापस रख देना काफी चौंकाने वाला था। साथ ही उन्होंने कुनिका को दूसरों की परवरिश के बारे में राय बनाने के लिए भी मना किया। हालांकि इन सबका कुनिका पर कोई फर्क नही पड़ा बल्कि वे मुंह बनाती हुई नजर आईं।

वीकेंड का वॉर में डबल धमाल

दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि वीकेंड का वार में फराह खान के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने के लिए प्रवेश करेंगे क्योंकि जॉली एलएलबी 3 मूवी 19 नवंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह घर के अंदर के ड्रामे में किस प्रकार रिएक्ट करेंगे। 13 सितंबर 2025 को प्रसारित होने वाला यह वीकेंड का वार दर्शक 9:00 बजे जिओ हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर इंजॉय कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *