Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में शुरुआत से ही विवादों का रंग बिखेर गया है। इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ जहां एक ओर दर्शकों को काफी आकर्षक लग रहा है। वहीं दूसरी ओर इस सरकार की वजह से पहले दिन से ही बिग बॉस में आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू हो चुका है। घर में घुसते ही क्लेश, पार्टनरशिप का माहौल तैयार हो चुका है। इस सीजन में कई ऐसे प्रतिभागी शामिल है जो न केवल अपनी पापुलैरिटी बल्कि अपने विवादों की वजह से पहले से ही चर्चा में है।

आज के इस लेख में हम बिग बॉस 19 के सबसे चर्चित और विवादित कंटेस्टेंट पर नजर डालेंगे। क्योंकि इन कंटेस्टेंट की वजह से ही बिग बॉस के घर में मसाला उड़ेला जा रहा है। जी हां, इन लोगों के कार्य ,बयान बाजी और पर्सनल लाइफ के चलते शो में आश्चर्य, विवाद और सनसनी एक साथ पैदा हुई है। हालांकि इनमें से कुछ कंटेस्टेंट तो पहले से ही विवादों के घेरे में रहे हैं और कुछ बिग बॉस 19 में आकर अपने बयानों की वजह से विवादित हो गए हैं। जिसकी वजह से बिग बॉस 19 दर्शकों के लिए पहले दिन से ही रोमांचका पैकेट बन चुका है।
बिग बॉस 19 के तीन सबसे विवादित कंटेस्टेंट
तान्या मित्तल : तान्या मित्तल सीजन की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट है। एक ओर जहां उन्होंने घर में आते ही खुद को Boss कहलाने की मांग की ,जिससे दर्शक और घर वाले दोनों ही चौंक गए। उनकी लग्जरी लाइफ़स्टाइल, बॉडीगार्ड की बातें, आध्यात्मिकता के दावों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाला नंगापन इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वही आशनूर कौर के साथ झगड़े के दौरान उन्होंने आशनूर कौर को बदतमीज भी कह दिया। साथ ही बिग बॉस के बाहर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन पर फेक और ड्रामेबाज होने का भी आरोप लगाया।
और पढ़ें: इस कंटेस्टेंट ने बताया बॉडीगार्ड को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा
अमाल मलिक: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की भी एंट्री विवादों के साथ हुई है। जी हां म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ विवादित बयान दिए थे। इन विवादित बयानों की वजह से पहले ही दर्शक हैरान थे और अब बिग बॉस में एंट्री के बाद उनके काफी अबूसिव ट्वीट भी वायरल हुए हैं जिसकी वजह से अमाल जो काफी शांत दिखाई देते हैं उनकी असलियत सबके सामने आ रही है। इसके साथ ही अमाल ने हाल ही में बिग बॉस 19 में भी अपना एग्रेसिव रवैया दिखाया है जिसकी वजह से उनकी इमेज पर चढ़े हुए पर्दे पर खुल रहे हैं।
बिग बॉस 19 के घर में कुछ अन्य लोग भी ऐसे हैं जो पहले से ही विवादों में घिरे हुए हैं जैसे बशीर अली, शफाक नाज, प्रियंका जग्गा, कुनिका सदानंद इत्यादि। कुल मिलाकर बिग बॉस 19 का शुरुआती दौर ही विवादों से भरा हुआ है। अब देखना यह होगा कि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा यह विवाद क्या रूप लेंगे।