Bigg Boss 18 Winner: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो “बिग बॉस 18” अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और इस सीजन के फिनाले को लेकर गॉसिप्स का बाजार बहुत गर्म है। 19 जनवरी की रात होने वाले ग्रैंड फिनाले के कौन कौन सा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यही है — कौन बनेगा बिग बॉस के इस सीजन का विनर?
बिग बॉस के फिनाले वीक में इस बार टॉप 7 फाइनलिस्ट हैं रजत दलाल, करनवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, और ईशा सिंह। हर सेलिब्रिटी यहां तक आने के बाद ट्रॉफी जीतने के सपने देख रहा है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
क्या रजत दलाल मारेंगे बाज़ी?
वोटिंग ट्रेंड्स को देखा जाए तो रजत दलाल अभी तक सबसे ज्यादा वोट बटोर चुके हैं। उन्हें अब तक मिल चुके 40% वोट्स ने बाकी कंटेस्टेंट्स की हालत ख़राब कर दी है। माना जा रहा है कि रजत इस बार के फिनाले के सबसे तगड़े दावेदार हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर बेहद ज़्यादा है, और उनकी बेहतरीन गेम स्ट्रैटजी को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
करनवीर मेहरा देंगे तगड़ी टक्कर!
हालांकि, रजत दलाल का फाइनल जीतने का रास्ता इतना भी आसान नहीं है। करनवीर मेहरा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं वो इस वक्त दूसरे पायदान पर हैं और फिनाले डे तक पहुंचते पहुंचते में एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।
विवियन का फैनबेस कर सकता है कमाल?
विवियन डीसेना, जो शुरू से ही दर्शकों के फेवरेट रहे हैं, इस वक्त वोटिंग में तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर वोटिंग कर रहे हैं इसलिए इनको कम आंकना भारी पड़ सकता है।
डबल एविक्शन का शिकार कौन हो जाएगा?
फिनाले से पहले हाउस में एक डबल एविक्शन राउंड होगा। इस राउंड में सबसे ज्यादा खतरा शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह पर मंडरा रहा है। दोनों के वोट्स बहुत कम हैं, और इस डबल एविक्शन से इन दोनों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है। चुम दारंग और अविनाश मिश्रा भले ही टॉप 5 की दौड़ में हों, लेकिन उनका गेम बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले थोड़ा कमजोर माना जा रहा है और शायद ये चौथे और पांचवे नंबर पर रहें।
तो अब सवाल यही है — क्या रजत दलाल बनेगा इस बार बिग बॉस का किंग? या करनवीर और विवियन वापसी करते हुए फैंस को देंगे एक बड़ा सरप्राइज़?