Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss 18 से पहले एक और रियलिटी शो जीत चुके हैं Karanveer Mehra, ट्रॉफी के साथ मिले करोड़ों रुपए

Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर का नाम जनता के सामने आ चुका है, रविवार की देर रात सलमान खान ने अनाउंस किया कि बिग बॉस सीजन 18 के विनर करणवीर मेहरा हैं, करणवीर मेहरा बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी जीत चुके हैं, करणवीर मेहरा के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, फैंस, सपोर्टर और उनके दोस्त विनर करणवीर मेहरा को बधाईयां दे रहें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करणवीर मेहरा सिर्फ बिग बॉस ही नहीं, बल्कि एक और रियलिटी शो के विनर रह चुके हैं।

करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 विनर

करणवीर मेहरा के सिर बिग बॉस सीजन 18 के विनर का ताज सज चुका है, करणवीर बिग बॉस जीत चुके हैं, लेकिन बहुत से लोगों का कहना है कि करणवीर मेहरा डिजर्विंग नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता था कि विवियन डिसेना ही बिग बॉस 18 का विनर बनेंगे, या फिर बहुत से लोग रजत दलाल को बिग बॉस 18 के विनर के रूप में देखना चाहते थे। खैर विवियन ने ट्रॉफी जीत ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करणवीर मेहरा बिग बॉस से पहले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के भी विनर रह चुके हैं। करण ने बिग बॉस में आने के कुछ समय पहले ही खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थी, वहीं उनका लक इतना अच्छा रहा कि उन्होंने बिग बॉस की भी ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

करणवीर मेहरा प्राइज मनी

करणवीर मेहरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती ही, इसके साथ ही उन्होंने लाखों की प्राइज मनी भी जीती। करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के साथ ही अपने साथ करोड़ों रुपए लेकर घर गए। बात दें कि करण वीर ने प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए की मोटी रकम भी हासिल की है, 50 लाख रुपए तो प्राइज मनी मिली, इसके अलावा उनकी बिग बॉस की फीस भी काफी तगड़ी थी। करणवीर मेहरा ने पर हफ्ते 2 लाख रुपए चार्ज किए थे, गेम 15 हफ्तों तक चला, ऐसे में उनकी फीस ही लाखों रुपए हो गई, देखा जाए तो करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर से लगभग 1 करोड़ के आस पास पैसे लेकर गए।

Exit mobile version