Chum Darang बनीं फिर Time God, बिग बॉस विनर की होगी घर में एंट्री

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जिसकी वजह से मेकर्स ऐसा ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, जो दर्शकों को हैरान कर दे रहा है। वहीं अब बिग बॉस को इस हफ्ते का नया टाइम गॉड मिल गया है, दरअसल चुम दरांग फिर से बिग बॉस के घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं, इसके साथ ही बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कुछ खास गेस्ट शिरकत करने वाले हैं।

चुम दरांग घर की नई टाइम गॉड

बिग बॉस का ये हफ्ता जब शुरू हुआ था, उस दौरान चुम दरांग ने टाइम गॉड की गद्दी जीती थी, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें फायर कर दिया था। वहीं अब फिर दोबारा घर में टाइम गॉड का टास्क हुआ और इस बार भी चुम दरांग ने ही बाजी मार ली। जी हां….. चुम दरांग बिग बॉस के घर की नई टाइम पर बन गईं हैं, अब देखना होगा कि वे किस तरह इस हफ्ते घर की कमान संभालेंगी।

बिग बॉस 18 वीकेंड का वायरस

चुम दरांग बिग बॉस के घर की नई टाइम गॉड बनीं और इसी के साथ ही बिग बॉस के वीकेंड के वॉर से जुड़ी डिटेल भी मिल चुकी है। इस हफ्ते बिग बॉस का वीकेंड का वॉर फुल धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस बार सलमान खान के बर्थडे का जश्न मनाया जाएगा, जहां उनकी पूरी फैमिली मौजूद रहेगी, जिससे घर में खूब मस्ती होगी। इसके साथ ही घर में कुछ खास लोग भी मौजूद रहेंगे, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और बिग बॉस की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक भी घर में एंट्री करेंगी और कंटेस्टेंट्स संग कुछ गेम भी खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *