Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस के घर में इन दिनों काफी कुछ इंट्रेस्टिंग चीजें देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच तू-तू, मैं-मैं तो हो ही रही है, साथ ही टास्क में भी खूब बवाल भी मच रहा है। याद दिला दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री और एडिन रोज का स्वागत किया गया, और ये तीनों की ही एंट्री ने घर का पूरा माहौल बदल दिया है। अब इस हफ्ते घर में होने वाले Eviction को लेकर भी अपडेट मिल चुका है।
इस हफ्ते होगा डबल Eviction
बिग बॉस के घर में हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क होता है, जिसमें नॉमिनेटेड हुए सदस्यों के सिर पर खतरा मंडराता रहता है, सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में जिसे सबसे कम वोट मिलता है, उसे घर छोड़कर जाना पड़ता है। इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, वे चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, करण वीर मेहरा, विवियन डिसेना, एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा हैं। इस हफ्ते इन्ही सदस्यों में से किसी का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।
वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है कि सुनने में आया है कि इस हफ्ते डबल Eviction होगा, यानी कि दो खिलाड़ी घर से बाहर होंगे। एक मिड वीक एविक्शन होगा, जबकि एक हफ्ते के अंत में एविक्शन होगा। वोटिंग ट्रेंड देखें तो उसके अनुसार एलिस कौशिक और कशिश कपूर का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है, क्योंकि सबसे कम वोट इन्हें ही मिल रहा है।