Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss 18 Nomination: इस हफ्ते इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, जानिए कौन होगा बाहर

Bigg Boss 18 Nomination: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा कलर्स चैनल पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 18 की चर्चा लगातार हो रही है। बिग बॉस शो में इन दिनों ऐसे टास्क हो रहें हैं, जिसकी वजह से घरवालों के बीच बहसबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिग बॉस का नया हफ्ता शुरू हो चुका है और अब नए हफ्ते के साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए 6 खिलाड़ी

बिग बॉस गेम बहुत ही रोचक मोड पर है, देखा जाए तो अब जाकर सही मायने में बिग बॉस का गेम शुरू हुआ है, क्योंकि इस समय TRP (Bigg Boss 18 TRP) भी बढ़ गई है। बिग बॉस लवर्स को बता दें कि बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और 6 खिलाड़ी एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट (Bigg Boss 18 Nomination List) हुए हैं। इस बार भी एक से एक मजबूत खिलाड़ी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।

जिन 6 खिलाड़ियों की गर्दन पर इस हफ्ते की नॉमिनेशन (Bigg Boss 18 Eviction) की तलवार लटक रहीं है, वे हैं – चुम दरांग, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, दिग्विजय राठी और कशिश सिंह। वोटिंग ट्रेंड के आधार पर देखा जाए तो इन सभी में सबसे कम वोट कशिश सिंह और सारा अरफीन खान को ही मिल रहें हैं, हालांकि बिग बॉस द्वारा गेम कभी भी पलटा जा सकता है, जी हां! पिछले हफ्ते की तरह क्या पता इस बार भी बाहरी वोटों के आधार पर नहीं, बल्कि घरवालों के वोट के आधार पर किसी खिलाड़ी को घर से बाहर किया जाए। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस हफ्ते किस खिलाड़ी का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना टूटेगा।

Exit mobile version