Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है, लेकिन अंतिम पड़ाव पर पहुंचते-पहुंचते यह बेहद दिलचस्प हो चला है। शो में मेकर्स कई धमाकेदार टास्क करवा रहें हैं, जिसकी वजह कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ जाती है। वहीं अब बिग बॉस के इस हफ्ते के एविक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एक मजबूत खिलाड़ी का पत्ता कट गया है।
तजिंदर बग्गा हुए बिग बॉस के घर से बेघर
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते का एविक्शन हो चुका है, जहां सुनने में आ रहा था कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही एविक्शन हुआ है। इस हफ्ते बिग बॉस 18 का सफर जिस खिलाड़ी का खत्म हुआ है, वह तजिंदर बग्गा हैं। तजिंदर बग्गा बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं।
तजिंदर बग्गा को मिले सबसे कम वोट
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, विवियन डिसेना, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज नॉमिनेट हुए थे। करणवीर मेहरा टास्क के दौरान घर से बाहर होने से बच गए थे। इसके बाद इन सभी में तजिंदर बग्गा को सबसे कम वोट मिला, और अब तजिंदर बग्गा का सफर खत्म हो चुका है। वहीं यदि अब घर में एक और एविक्शन होगा, तो एडिन रोज घर से बाहर हो सकती हैं।