Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अभी लंबा वक्त है, अभी हाल ही में पता चला कि बिग बॉस 18 को दो वीक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है, इसी के साथ ग्रैंड फिनाले डेट भी रिवील हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 25 जनवरी को होगा। इसके साथ ही बिग बॉस में आज के एपिसोड में बहुत ही भयंकर बवाल मचने वाला है, जिसकी वजह से इस हफ्ते अविनाश मिश्रा और रजत दलाल में से किसी एक को घर छोड़कर बाहर जाना पड़ेगा।
बिग बॉस ने पलटा पूरा गेम
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 6 खिलाड़ी नॉमिनेटेड हैं, दिग्विजय सिंह, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर। लेकिन अब लगता है कि इनकी जगह घर का दूसरा खिलाड़ी घर से बाहर जा सकता है, क्योंकि घर में हाल ही में कांड हो गया, जिसकी वजह से अब अन्य दो खिलाड़ियों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है।
दरअसल हुआ यूं कि घर में अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच भयानक लड़ाई हुई, पहले लड़ाई की शुरुआत दिग्विजय सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच हुई, लेकिन बीच में रजत दलाल भी घुस गए, रजत दलाल ने दिग्विजय राठी को धक्का दिया, वहीं अविनाश मिश्रा ने भी हाथापाई की, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बर्ताव को देख बिग बॉस ने शक्त एक्शन लेते हुए दोनों में से किसी एक को घर से बाहर निकालने के लिए घरवालों से वोटिंग करवाई, सबसे कम वोट रजत दलाल को मिले। हालांकि अब इसका फैसला वीकेंड के वॉर पर होगा, बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वॉर सलमान खान नहीं, बल्कि फराह खान होस्ट करेंगी। यानी कि अब फराह खान फैसला करेंगी कि अविनाश या रजत में कौन घर से बेघर होगा।