Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss 18 Promo: जब शो के प्रोमो में फूट-फूटकर रोईं अनुपमा की बेटी

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स अपने -अपने गेम पर फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुपमा फेम मुस्कान बामने अपने में खोई हुई नजर आ रही हैं। शो के नए प्रोमो में मुस्कान को फूट -फूटकर रोते हुए देखा गया है। 4 दिन के अंदर मुस्कान का हाल बेहाल है।

यह भी पढ़े :Bigg Boss 18 : सिद्धू मूसेवाला की मौत पर नया खुलासा, जानिए

आपको बता दे कि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जहां अच्छे-अच्छे कंटेस्टेंट्स को नानी याद आ जाती है. भले ही शो में आने से पहले कंटेस्टेंट्स कितनी भी प्लानिंग कर लें, लेकिन बिग बॉस के घर के अंदर आते ही उनका कोई भी पेंतरा काम नहीं आता है. गुजरते वक्त के साथ शो में काफी बदलाव हो चुके हैं और खुद बिग बॉस भी अब काफी हद तक बदल चुके हैं. इतना ही नहीं नियम बदल गए हैं और खेल का पूरा तरीका भी. बिग बॉस 18 में ‘अनुपमा’ फेम पाखी यानी मुस्कान बामने भी नजर आ रही हैं.

17 साल की मुस्कान के लिए इस शो में अपनी जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। टीवी सीरियल अनुपमा में जहां मुस्कान को गुस्सैल और बिगड़ैल दिखाया गया था , जो हमेशा गलत काम और अपनी मां के खिलाफ बात करती थी , अब उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। मुस्कान शांत हैं और इतना बोलती भी नहीं है। कम ही लोगों ने सोचा होगा कि असल जिंदगी में पाखी उर्फ़ मुस्कान का नेचर ऐसा होगा। इसी बीच शो का नया प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।

फूट -फूटकर रोने लगीं मुस्कान बामने

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि मुस्कान बामने फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. महज 4 दिन के अंदर ही उन्हें अपने घर की याद सताने लगी है. प्रोमो में बिग बॉस उन्हें कंफेशन रूम में बुलाते हैं. मुस्कान कहती हैं, “मुझे पता नहीं था, अकेले यहां पर कैसे रहुंगी…क्या करूंगी. कोशिश कर रही हूं मैं..फिर भी मुझे समझ नहीं आ रहा है. ऐसा फील हो रहा है कि कोई बात करने को है नहीं.”

गौरतलब है कि मुस्कान की बातें सुनकर बिग बॉस उनसे कहते हैं कि आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए. इस पर वो कहती हैं, “घर पर बात हो सकती है.” बिग बॉस इसके लिए साफ इनकार कर देते हैं. फिर मुस्कान कहती हैं कि फैमली फोटो मिल सकता है. इस पर भी बिग बॉस साफ मना कर देते हैं. मुस्कान को देखकर उनके फैन्स ये कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें उनके लिए बुरा लग रहा है. वो इस शो के लिए नहीं हैं.

यह भी देखें :https://youtu.be/NugpI2zNqKM?si=hU5mxUZuV9JJh2DT

Exit mobile version