Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बिग बॉस जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे ही गेम काफी दिलचस्प हो चला है। यही नहीं, मेकर्स पूरा गेम रातों रात पलट दे रहें हैं। अब हाल ही में फिर बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा हुआ है कि घर की पूरी बाजी पलट गई है, दरअसल बिग बॉस ने ऐसा दांव खेला है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट ही बदल गई है।
पूरे घरवाले हुए नॉमिनेट
बिग बॉस में इस हफ्ते पूरे 8 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए थे, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेट थे, लेकिन अब बिग बॉस के एक दांव ने नॉमिनेशन की लिस्ट ही बदल दी। दरअसल बिग बॉस ने घर की नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को राशन टास्क में कुछ ऐसा करने को कहा, जिससे मिनटों में पूरा गेम पलट गया।

बिग बॉस ने श्रुतिका को दो ऑप्शन दिए, उन्होंने कहा कि या तो वे राशन चुने, या फिर पूरे घरवालों को नॉमिनेट करें, ऐसे में श्रुतिका अर्जुन ने बिना कुछ सोचे समझे राशन को चुना और पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया, श्रुतिका अर्जुन खुद भी नॉमिनेट हैं। यानी कि इस वीक पूरे घरवाले नॉमिनेटेड हैं, अब देखना होगा कि इस वीक चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और श्रुतिका अर्जुन में से कौन घर से बाहर होगा।