Bigg Boss 18 Kashish Kapoor: बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है, इसकी वजह यह भी है कि बिग बॉस अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है, जहां खूब मस्ती हुई, साथ ही घरवालों ने कंटेस्टेंट्स की सामने कई राज भी खोले। वहीं इसी दौरान बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने बिग बॉस के मेकर्स के बारे में ऐसा कुछ कहा, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लग गई है। आइए बताते हैं कि कशिश कपूर ने क्या कहा।
कशिश कपूर ने बिग बॉस को मारा ताना (Kashish Kapoor Bigg Boss clip Viral)
कशिश कपूर का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां के साथ बैठी हुईं हैं। इस वीडियो में कशिश कपूर बिग बॉस मेकर्स के गेम के बारे में बात कर रहीं हैं कि चाहे वो जितनी काबिल होंगी, लेकिन मेकर्स उन्हें बिग बॉस के टॉप 5 में जाने नहीं देंगे। यानी कि कशिश कपूर को पहले ही भनक लग चुकी है कि वे बिग बॉस 18 के टॉप 5 में शामिल नहीं हो पाएंगी।
कशिश कपूर के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो वे बिग बॉस हाउस में सोफे पर अपनी मां के साथ बैठी हुईं हैं। कशिश अपनी मां से कहतीं हैं कि ये हमको पता है कि हम टॉप 5 में नहीं जाने वाले हैं, क्योंकि हम चाहे कितने भी योग्य हों। राजा का बेटा ही राजा होता है, क्योंकि दुनिया वैसी ही ह, चाणक्य नीति सिर्फ एक बार ही चली थी, चाणक्य के समय पर, वरना राजा का बेटा ही राजा बनता है।
कशिश कपूर का ये बयान वायरल हो गया है, उन्होंने मेकर्स पर सरेआम इल्ज़ाम लगा दिया है कि मेकर्स सिर्फ उन्हें ही टॉप 5 में लेकर जाएंगे, जिन्हें वो चाहेंगे। वहीं कशिश के इस बयान पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहें हैं, ज्यादातर लोग कशिश की बात से सहमति जता रहें हैं।