Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 में एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट आ रहा है, अभी हाल ही में मेकर्स ने एक ऐसा दांव खेला, जिसकी वजह से बिग बॉस की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट ही बदल गई, इस हफ्ते बिग बॉस के सभी खिलाड़ी नॉमिनेट हो गए थे, वहीं अब खबर आई है कि बिग बॉस के घर से रातों रात एक खिलाड़ी बाहर हो गया है, जो खिलाड़ी घर से बाहर हुआ है, वह मजबूत दावेदार माना जा रहा था।
दिग्विजय राठी हुए बाहर
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में जबरदस्त ट्विस्ट लाया, अब नॉमिनेशन टास्क के बाद, एलिमिनेशन में भी ऐसा धमाका हुआ कि दर्शक देखते रह गए। घर की टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस ने एलिमिनेशन का मौका दिया। बिग बॉस ने श्रुतिका अर्जुन को मौका दिया कि वो बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स का नाम तय करें, इसके बाद घरवालों के पास ये पॉवर होगी कि वो उसमें से किसी एक कंटेस्टेंट को एविक्ट कर सकते हैं।
श्रुतिका अर्जुन ने बॉटम-6 में चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा का नाम लिया। इसके बाद घरवालों से जिसे सबसे अधिक वोट मिले वो दिग्विजय राठी निकले। इस आधार पर दिग्विजय सिंह राठी को रातों रात घर से बेघर कर दिया गया। यानी कि तजिंदर बग्गा के बाद जो खिलाड़ी घर से बाहर हुए वे दिग्विजय राठी हैं। दिग्विजय राठी बिग बॉस के घर के मजबूत दावेदार माने जा रहें थे, ऐसे में उनका एविक्शन दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं है।