Bigg Boss 18 Elimination: ईशा ने शिल्पा शिरोडकर को दिया धोखा, एक फैसले ने बदला पूरा गेम

Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 का गेम दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। इस वीकेंड का वॉर का एपिसोड बेहद खास रहा, जहां अदिति मिस्त्री इस हफ्ते घर से बाहर हुईं, वहीं कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने घर में आकर खूब मस्ती की। इसी के साथ अब आने वाले एपिसोड में भी दर्शकों को कई शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, आइए बताते हैं कि आने वाले समय में दर्शकों को बिग बॉस के घर क्या धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

ईशा सिंह ने शिल्पा शिरोडकर को दिया धोखा

ईशा सिंह इस समय घर की टाइम गॉड बनीं हुईं हैं, जिसकी वजह से उनके पास कुछ स्पेशल पॉवर है। बिग बॉस 18 के सामने आए नए प्रोमो में बिग बॉस ईशा सिंह को एलिमिनेशन से जुड़ा एक पॉवर देते हैं, ईशा सिंह को पॉवर देते हुए बिग बॉस कहते हैं कि क्या वे शिल्पा शिरोडकर को इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचाना चाहती हैं, ईशा ने बिना एक पल भी सोचे शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेशन से बचाने के लिए मना कर दिया। ईशा सिंह ने कहा कि वे शिल्पा को नहीं बचाना चाहती हैं।

ईशा सिंह की ये बात सुन शिल्पा शिरोडकर इमोशनल हो जाती हैं, इसके बाद प्रोमो में करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर को समझाते हुए दिख रहें हैं कि ईशा पर भरोसा करना छोड़ दें, क्योंकि ईशा सिर्फ अपने दोस्तों को बचाना चाहतीं हैं। अब देखना होगा कि ईशा सिंह के इस फैसले से शिल्पा शिरोडकर का बर्ताव उनके लिए कैसा रहता है, क्योंकि शिल्पा शिरोडकर ईशा सिंह को बेटी कहकर बुलाती हैं। इसके साथ ही नए वीक में यह भी देखना मजेदार होगा इस हफ्ते नॉमिनेट कौन होगा, और घर का नया टाइम गॉड कौन बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *