Site icon SHABD SANCHI

Bigg Boss 18 का सबसे मंहगा कंटेस्टेंट होगा ये टीवी एक्टर

Bigg Boss 18 Contestant: मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों खूब चर्चा में है। फैंस 18वें सीजन के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन शो से जुड़ा अपडेट सामने आता रहता है। अब इस बीच शो में आने वाले एक कंटेस्टेंट को लेकर खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि टीवी का एक पॉपुलर एक्टर शो का हिस्सा बनने वाला है और यह ‘बिग बॉस 18’ का सबसे मंहगा कंटेस्टेंट होगा। आइए जानते हैं वो कौन है?

Bigg Boss 18 Update

टीवी एक्टर धीरत होंने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा

दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के अनुसार, धीरज खुद भी इस शो में आने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि, मेकर्स को उन्हें लाने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम भी देनी पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, धीरज को लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस देकर फाइनलाइज किया जा सकता है और अगर मेकर्स की उनके साथ यह डील फाइनल हो जाती है, तो वह बिग बॉस 18 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हो सकते हैं।

इन सितारों की भी होगी ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री

सिर्फ धीरज ही नहीं, बल्कि अभी तक एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, नुसरत जहां, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, सोमी अली और करण पटेल समेत कई लोगों को शो में आने के लिए अप्रोच किया गया है। ऐसे में अब यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि कौन इस शो के लिए फाइनल हुआ है।

कब टेलीकास्ट होगा ‘बिग बॉस 18’?

खबरों की मानें, तो यह शो इस बार 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और मेकर्स इस हफ्ते बिग बॉस 18 का पहला टीजर वीडियो भी जारी कर सकते हैं। वहीं, शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट भी देखने को मिलने वाले हैं। यहां तक कि सलमान खान के साथ अब्दु रोजिक भी इस बार शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Exit mobile version