Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए शो के पहले कंटेस्टेंट की नाम कन्फर्म हो गया है। बिग बॉस 18 में एक्टर और यूट्यूबर शोएब इब्राहिम की एंट्री होने वाली है। आप को बात दें की शोएब की पत्नी दीपिका बिग बॉस की सदस्य रह चुकी हैं जो बिग बॉस 12 की विनर भी रहीं। बिग बॉस OTT सीज़न 3 के ख़त्म होने के बाद इसे शुरू किया जायेगा जिसे हर बार की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
शोएब इब्राहिम होंगे पहले Contestant ;शोएब इब्राहिम होंगे पहले सदस्य ;
शोएब इब्राहिम होंगे घर के सदस्य ;
बिग बॉस सीज़न 18 की शुरूआत होने वाली है जिसमें पहले कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम का नाम कन्फर्म किया गया है। शोएब को सीज़न 12 में अपनी पत्नी के सपोर्ट में घर के अंदर देखा गया था, पर इस बार वो खुद ही घर के सदस्य के बतौर एंट्री लेने वाले हैं। शोएब TV के काफी पॉपुलर एक्टर होने के साथ ही एक यूट्यूबर भी हैं। शोएब कलर्स के बहुत ही पॉपुलर सीरियल ससुराल सिमर का में लीड एक्टर थे इसके बाद वो अपने परिवार के साथ यूट्यूब पर व्लॉगिंग करने लगे। अब शोएब इब्राहिम सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 में दिखेंगे।
सलमान खान ही करेंगे होस्ट ;
सलमान खान ही आने वाले बिग बॉस 18 को होस्ट करने वाले हैं। सलमान खान के बिजी शेड्यूल के चलते बिग बॉस OTT सीज़न 3 को अनिल कपूर होस्ट कर रहें हैं। फैंस ने बताया की सलमान को बिग बॉस होस्टिंग से कोई नहीं रिप्लेस नहीं का सकता है। सलमान खान पिछले 14 सालो से बिग बॉस का हाथ थामें हुए हैं। सलमान से पहले होस्ट के तौर पर अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन भी होस्ट कर चुके हैं पर इनके होस्ट में बिग बॉस को सफलता नहीं मिली थी। पर जब से सलमान खान शो को होस्ट करना शुरू किया तब से ये सबसे बड़ा रिएलिटी शो हो गया।
अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा बिग बॉस ;
बिग बॉस OTT सीज़न 3 अभी चालू है इसके फिनाले होने के बाद ही बिग बॉस सीज़न 18 की शुरुआत किया जायेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीज़न 18 की शुरुआत अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है। हर साल लगभग सभी सीज़न की शुरुआत सितम्बर या अक्टूबर के महीने से ही किया जाता है।