Bigg Boss 18: आपको बता दे कि सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत रविवार, 6 अक्टूबर 2024 से हो गई है. सलमान खान की मौजूदगी में हुए इस ग्रैंड प्रीमियर में 19 कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के घर में एंट्री की है. इन कंटेस्टेंट में से ही एक हैं एलिस कौशिक, जो इस शो में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभर रही हैं.
यह भी पढ़े :India VS Newzealand : हार से हुई भारत की टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रन से हराया।
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के मंच पर एलिस कौशिक की इमोशनल एंट्री देखने के बाद कइयों का मानना था कि ‘पंड्या स्टोर’ की ये एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में अपना रोना-धोना दिखाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश करेंगी, लेकिन एलिस ने अब तक अपना स्ट्रॉन्ग खेल दिखाते हुए सभी को गलत ठहराया. एलिस कौशल बिग बॉस 18 के मंच पर एंट्री करने वाली आखिरी कंटेस्टेंट थीं. जब उनका इंट्रोडक्शन देने के लिए बिग बॉस की टीम ने वीडियो प्ले किया तब इस वीडियो में एलिस कौशिक ने इमोशनल खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता ने सुसाइड कर लिया था और मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
गौरतलब है कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में इतना बड़ा खुलासा करने के बाद एलिस ने जोर-जोर से रोते हुए कहा कि जब माता-पिता की याद आती है तब वो खुद को मना लेती हैं, इस वीडियो में एलिस ने बताया कि मेरे पिता मेरे हीरो हैं और मैं उनके बेहद करीब रही हूं.
साल 2016 में एक दिन मुझे पता चला कि मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली है. पिता की मौत के कुछ दिनों बाद मेरी मां ने दूसरी शादी कर ली और इस बीच मैं अकेली पड़ गई. मुझे अकेलापन काटने दौड़ता था, लेकिन मैंने खुद को भरोसा दिलाया कि मेरी मां दूर है, तो क्या हुआ वो हमेशा मेरे साथ ही रहेंगी. लेकिन कुछ दिनों बाद मेरी मां की भी दिल का दौरा पड़ जाने के कारण मौत हो गई और अब मैं बहुत अकेली पड़ गई हूं.
अकेला महसूस करती है एलिस
आपको बता दे कि जब अपने माता-पिता को याद करते हुए एलिस जोर-जोर से रोने लगीं, तब सलमान खान ने उन्हें संभाला. एलिस ने इससे पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में शेयर किया था कि मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है.
अक्सर जब आप शूटिंग खत्म करने के बाद अपने घर जाते हैं, तब उनकी देखभाल करने वाली फैमिली आपके पास होती है लेकिन उनके पास ऐसा कोई नहीं है. ये सोच-सोचकर अक्सर उन्हें रोना आता है कि उनके घर में ऐसा कोई नहीं है जो उनके आने का इंतजार करें और कभी-कभी ये अकेलापन उन्हें खाने लगता है.
यह भी देखें :https://youtu.be/AIcUdkR8pGc?si=EqVWVoQNHDhtrya4