Bigg Boss 17 winner 2024: स्टैंड-उप कॉमेडी के लिए देश भर में मशहूर मुन्नवर फारूकी ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिनाले के दिन शो के होस्ट सलमान ने मुन्नवर के नाम की घोषणा की. वही अभिषेक कुमार इस शो के रनर-अप(runner up of bigg boss 17) रहें. मुन्नवर और अभिषेक के अलावा ग्रैंड फिनाले में अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अरुण मशेट्टी भी शामिल रहें.
क्या रही फिनाले की कहानी?
who will win bigg boss 17: फिनाले की कहानी बताएं तो इस दिन सबसे पहले अरुण मशेट्टी का शो से टिकट कटा. जिसके बाद अंकिता लोखंडे का नंबर आया. फिर थोड़ी देर बाद बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बेहेन को भी घर को टाटा कहना पड़ा. इन तीनों के एविक्शन के बाद टॉप 2 में अभिषेक और मुन्नवर पहुचें. जहाँ थोड़ी देर बाद विजेता के नाम की घोषणा हुई.
Also read: BJP-JDU Alliance: “इस रोज फिर से पलटेंगे पल्टूराम, लिख लीजिए तारीख”
ट्रॉफी के साथयह भी मिला
मुन्नवर के नाम के ऐलान के बाद उन्हें विजेता के ट्रॉफी से नवाजा गया. साथ ही उन्हें 50 लाख रूपए और नेक कार भी दी गई. जानकारी हो की मुन्नवर बिग बॉस से पहले लॉक-अप सीजन 1 के विजेता भी रह चुकें हैं.
कौन हैं मुन्नवर फारुकी?
who is Munnawar Faruqui: आपको अगर मुन्नवर के बारे में बताए तो यह मूल रूप से मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. अपने स्टैंड-अप कॉमेडी की वजह सी ही ये सुर्खियों में आएं थे. बाद में हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित टिपण्णी देने के वजह से ये सुर्ख़ियों में भी रहें। कुछ लोग इन्हे इनके हिप-हॉप यानी रैप करने की वजह से भी पसंद करते हैं. बिग-बॉस 17 के खिताब के साथ मुन्नवर अब दो रियलिटी शो का खिताब अपने नाम कर चुकें हैं.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi