GST Reforms के बाद FMCG Sector की धुरंधर में देखी जा रही है जबरदस्त तेज़ी. जी हां आने वाली तिमाही में बड़ी FMCG कंपनियां अपने राजस्व और प्रॉफिट में बढ़ोतरी देख सकती हैं. Nifty 50 Index की सबसे बड़े Market Cap वाली FMCG कंपनी Hindustan Unilever Ltd के शेयर इंवेस्टर्स के रडार पर हैं. GST के नए Slab में FMCG सेक्टर को मिली राहत का बड़ा फायदा हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड को मिल सकता है. Hindustan Unilever Ltd के शेयर भाव शुक्रवार को 2628.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 6.18 लाख करोड़ रुपए है.
मैक्रोइकोनॉमिक हालात हो रहे बेहतर
भारत के एफएमसीजी सेक्टर में मैक्रोइकोनॉमिक हालात बेहतर हो रहे हैं और कमोडिटी की कम होती चुनौतियों के साथ इस सेक्टर में ग्रोथ के मौके बढ़ रहे हैं. इस सेक्टर ने जून तिमाही में 10 प्रतिशत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो FY 24 और FY 25 में देखी गई 5-6℅ की ग्रोथ से उल्लेखनीय सुधार है. ग्रामीण बाज़ार पिछले दो साल से सुस्त थे और अब शहरी क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कंज़्प्शन में बढ़ोतरी के लिए पॉलिसी में बदलाव की बड़ी भूमिका है. GST ढांचे को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय प्रणाली में सरल बनाने की सरकार की मंशा से रोजमर्रा की ज़रूरतों पर बोझ कम होने और घरेलू बजट को सार्थक बढ़ावा मिलने की संभावना है. टैक्स में राहत के साथ-साथ ये कदम विवेकाधीन खर्च में तेज़ी लाने और सुधार को व्यापक बनाने पर ध्यान केंद्रित करने को और मज़बूत करते हैं.
Hindustan Unilever Ltd
FMCG Sector में Tax की राहत का फायदा HUL के शेयर के भाव में बढ़ोतरी के रूप में देखा जा सकता है. HUL के डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में ऊपरी लेवल से दबाव देखा गया है. स्टॉक में 2750 रुपए का लेवल रजिस्टेंस बना हुआ है और पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने इसी लेवल से प्राइस रिजेक्शन देखा है. हालांकि अभी स्टॉक 2633 रुपए के लेवल पर है और स्टॉक में इस लेवल पर कंसोलिडेशन हो सकता है.
आगामी तिमाही में नतीजे अच्छे आ सकते हैं
आने वाली तिमाही में HUL अच्छे आकंड़े पेश कर सकती है, जिससे एक बार फिर उसके शेयर प्राइस 3000 रुपए के लेवल को पार कर सकते है. इससे पहले स्टॉक में 2750 का रजिस्टेंस लेवल अपसाइड ब्रेक होना ज़रूरी है. HUL में निचले लेवल पर कई सपोर्ट लेवल हैं, जहां से बाइंग आने की प्रबल संभावना है. स्टॉक में 2590-2600 रुपए का ज़ोन बाइंग ज़ोन है, जहां से स्टॉक में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिल सकती है. यह लेवल अगर नीचे की ओर ब्रेक हुआ तो स्टॉक में 2530 का लेवल नेक्स्ट सपोर्ट लेवल होगा.