कांबिंग गश्त अभियान की बड़ी सफलता, एक ही रात मे 627 वारंटियों की गिरफ्तारी

Big success of combing patrolling operation

Big success of combing patrolling operation: रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया गया ‘कांबिंग गश्त अभियान’अत्यंत सफल रहा। इस विशेष अभियान में पुलिस ने रेंजभर में 627 वारंटियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अभियान का उद्देश्य न केवल वारंटियों की धरपकड़ था, बल्कि असामाजिक तत्वों, गुंडों और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखना भी था।

आईजी के निर्देश पर इस अभियान को सुनियोजित ढंग से चलाया गया। पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रवार गश्त के दौरान दोपहिया वाहनों से सतत पेट्रोलिंग की, जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। यह कार्रवाई स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करती है और पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *