Site icon SHABD SANCHI

रीवा में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, पुलिस को चकमा देने आरोपियों ने चली थी बड़ी चाल, 6 आरोपी गिरफ्तार

Big revelation of ganja smuggling in Rewa

Big revelation of ganja smuggling in Rewa

Big revelation of ganja smuggling in Rewa: रीवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तस्करी कर रीवा लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप का खुलासा किया है। तस्करों द्वारा यह खेप पुलिस को गुमराह करने के लिए रेलवे के सामान के साथ ट्रक में लोड किया गया था। जिसे रीवा लाने के बाद उसे एक बोलेरो वाहन में ट्रांसफर किया जा रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक सहित बलेरो वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कुल 9 लाख कीमती तकरीबन 60 किलो गांजा बरामद कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है।

दरअसल यह खुलासा आज रीवा जोन के प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडे ने किया। प्रभारी आईजी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिवस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजे की बड़ी खेप रीवा आने वाली है। उक्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर एक विशेष टीम गठित कर रीवा लाई जा रही गांजे की खेप सहित तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए गए।

बताया गया कि तस्करों ने गांजे की खेप को छत्तीसगढ़ के रायपुर से पुलिस को गुमराह करने के लिए रेलवे के सामान के साथ ट्रक में लोड कर रखा था। यह ट्रक रीवा पहुंचने के बाद शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित संजय ढाब के समी पहुंचकर गांजे की खेप को बोलेरो वाहन से ट्रांसफर करने की फिराक में था तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक सहित बलेरो वाहन को अपने कब्जे में लेकर मौके पर मौजूद आधा दर्जन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर ली गई तलाशी के दौरान तकरीबन 60 किलो गांजा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है। जबकि जप्त किए गए ट्रक और बलेरो वाहन सहित अन्य सामान मिलाकर कुल 40 लाख का मशरूका बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय भीम सेन सिंह निवासी ग्राम लूक थाना जवा हाल शिवनगर लूक हाउस थाना विश्वविद्यालय, विजय सिंह पिता राम सुशील सिंह निवासी कनपुरा थाना जवा, उत्तम सिंह पटेल पिता बलराम सिंह निवासी कनपुरा थाना जवा, सौरभ सिंह पिता मोरध्वज सिंह निवासी जवा वड क्रमांक एक, मयंक सिंह पिता मुन्नी लाल सिंह निवासी डिहिया खुर्द थाना जवा सहित लोकेश सिंह पिता स्वर्गीय छविलाल सिंह निवासी निमहगना थाना जवा शामिल है जबकि हित सिंह निवासी मलपार थाना सोहागी फरार बताया गया है। पुलिस ने फिलहाल इन सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया है।

Exit mobile version