Rewa News: नेहा सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, संदिग्धों तक पहुंची पुलिस, परिवार के करीबी पर शक

Big revelation in Neha Singh murder case in Rewa

Big revelation in Neha Singh murder case in Rewa: रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा के दयालु नगर में शुक्रवार को हुई 35 वर्षीय नेहा सिंह की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी प्रगति हासिल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के संदिग्धों तक पुलिस पहुंच चुकी है, और माना जा रहा है कि हत्या में परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पुलिस के पास कई अहम सबूत हैं, जिनके आधार पर अगले कुछ घंटों में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: दयालु नगर में 35 वर्षीय महिला की रहस्यमयी हत्या, बेडरूम में पड़ा मिला शव

घटना शुक्रवार दोपहर 12:00 से 2:00 बजे के बीच दयालु नगर में नेहा सिंह के घर के बेडरूम में हुई। नेहा सिंह (35) अपने दो बच्चों (14 और 10 वर्ष) के साथ रहती थीं, जबकि उनके पति रावेंद्र सिंह सीधी जिले में शराब दुकान में कैशियर के रूप में कार्यरत हैं और कभी-कभार ही घर आते थे। घटना के समय नेहा घर में अकेली थीं, क्योंकि उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे।

दोपहर 2:30 बजे के करीब छोटा बच्चा स्कूल से लौटा तो उसने बेडरूम में अपनी मां की खून से लथपथ लाश देखी। बच्चे ने तुरंत अपने पिता रावेंद्र सिंह को फोन कर वीडियो कॉल के जरिए मां की हालत दिखाई। रावेंद्र ने तत्काल पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि नेहा के सिर पर किसी भारी हथियार, संभवतः बेसबॉल बैट या मोटे डंडे से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट के निशान और खून से सना बेड इस हत्याकांड की भयावहता को दर्शाता है।

रावेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया, “बच्चे ने वीडियो कॉल पर मम्मी की लाश दिखाई। मैंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाने और पुलिस को सूचना देने को कहा।”पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर संदिग्धों तक पहुंचा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, हत्या में परिवार के किसी करीबी की भूमिका की आशंका है, और एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि हत्या में गोली का इस्तेमाल नहीं हुआ, बल्कि किसी भारी हथियार का उपयोग हुआ है। फिलहाल, शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट से हत्या के कारणों और हथियार की पुष्टि होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जांच तेजी से चल रही है, और जल्द ही इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना है। इस घटना ने दयालु नगर और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *