नए साल से पहले आम जनता को बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG गैस

Indian Oil Corporation Limited

Indian Oil Corporation Limited: पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिला रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कमी की गई थी. घरेलु LPG (Liquefied Petroleum Gas) सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनी नें क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन से पहले ही आम जनता को बड़ी छूट दे दी है। कंपनी नें 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39 रूपये घटा दिए हैं। चलिए जानते है आपके शहर में कितनी हो गई हैं अब कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतें।

अब ये है नई LPG गैस की कीमत

सरकार नें नए साल और क्रिसमस से पहले आम लोगों को खुसखबरी दी है। दरअसल, सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 39 रूपये की कटौती की है. यानी सरकार नें गृहणियों को राहत नहीं दी है। मतलब 14 किलोग्राम वालें एलपीजी सिलेंडर का कीमत कम नहीं किये हैं। केवल 19 किलोग्राम वालें कमर्शियल एलपीजी गैस (Commercial LPG Gas) की कीमत 39 रूपये घटाई है। इससे पहले दिल्ली में एलपीजी गैस की कीमतें 1757.50 रुपए, कोलकाता में 1869 रुपए, मुंबई में 1710 रुपए और चेन्नई में 1929.50 रुपए थी। अब यह कीमत 39 रूपये कम हो गई है। आप भी इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपने शहर के गैस की रेट देख सकते हैं। इससे पहले 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस की कीमत में 1 दिसंबर 2023 को बदलाव किया गया था. तब गैस की कीमत में 21 रूपये बढ़ाया गया था। जबकि, 16 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 57 रूपये की कमी की गई थी।

क्या घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत बदली?

वहीं, अगर घरेलु LPG (Liquefied Petroleum Gas) सिलेंडर की कीमत देखा जाए तो अगस्त से घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत ज्यो की त्यों रुकी हुई हैं, उसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलु सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी. IOCL (Indian Oil Corporation Limited) की वेबसाइट के अनुसार, घरेलु एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *