Site icon SHABD SANCHI

Election Commission को Supreme Court से बड़ी राहत, EVM से जुड़ी याचिका खारिज

eci

eci

Supreme Court Election Commission EVM News: देश के सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court की तरफ से ECI को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि कोर्ट ने EVM के कामकाज में अनियमितता का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है.

सुको ने कहा EVM को लेकर कितनी याचिकाएं? हर एक पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होंगे, हम धारणाओं के आधार पर नहीं चल सकते. 

शुक्रवार को  EVM के मामले को लेकर Justice Sanjiv Khanna, Justice Dipankar Dutta, Justice Augustine George Masih की बेंच सुन रही थी.

EVM मामले को लेकर बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कई याचिकाओं की बार-बार जांच कर चुकी है और ईवीएम के कामकाज से संबंधित कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है.

 बेंच ने याचिकाकर्ता नंदिनी शर्मा से कहा कि, ”हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल ही में, हमने से संबंधित VVPAT की एक याचिका पर विचार किया है. हम धारणाओं पर नहीं चल सकते. इस मामले को सुनने में इच्छुक नहीं हैं. कोर्ट ने कहा कि वो अनुच्छेद 32 के तहत इस पर विचार नहीं कर सकते.”

Exit mobile version