2025 में वेकेशन मानना होगा और आसान! रेल यात्रा से भी सस्ती हो जाएगी हवाई यात्रा

ATF NEWS

ATF NEWS: नए साल के इस मौके पर केंद्र सरकार जल्द ही नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा करने वाली है । सूत्रों से पता चला है कि आने वाले समय में सरकार हवाई यात्राओं को सस्ता करने पर विचार कर रही है । जी हां ,केंद्र सरकार सरकारी तेल कंपनियों के साथ मिलकर एयरलाइन फ्यूल के दामों को कम करने पर विचार कर रही है। यदि ऐसा होता है तो हवाई जहाज को उड़ने के लिए लगने वाले ईंधन के दाम में काफी कमी देखी जाएगी और यदि ATF के दाम में कमी होती है तो एयरलाइंस कंपनियां जहाजी सफर को सस्ता कर देंगी।

ATF NEWS
ATF NEWS

1 जनवरी से ATF के दाम में आएगी इतनी गिरावट

बता दें सरकारी तेल कंपनियों द्वारा एयरलाइन कंपनी को ATF मतलब एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल उपलब्ध कराया जाता है। 1 जनवरी 2025 से घरेलू एयरलाइंस कंपनियों को दिए जाने वाले इस एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल में कमी की जा रही है । इसके दाम को अब 1.50% तक कम किया जाने वाला है ।मतलब एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल में प्रति लीटर 1401 रुपए तक की कटौती की जा सकती है जिसकी वजह से एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल के प्रति लीटर की कीमत 90455.47 हो जाएगी जहां पहले यह कीमत 94,551 रुपए प्रति लीटर थी वहीं इस कीमत के गिरावट आ जायेगी।

एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल ATF का हवाई टिकट से क्या है कनेक्शन

जैसा कि हम जानते हैं एयरलाइंस कंपनियां टिकट बुक करने पर यात्रियों से फ्यूल सरचार्ज वसूलती हैं । ऐसे में ATF के दाम कम होने की वजह से अब फ्यूल सरचार्ज में कटौती देखी जाएगी और फ्यूल सरचार्ज में कटौती होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि एयरलाइन ऑपरेशन में करीबन 40 फ़ीसदी खर्च की बचत होगी । इस बचत का पूरा लाभ यात्रियों को भी दिया जाएगा। मतलब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में एयरलाइंस कंपनियां ग्राहकों से फ्यूल सरचार्ज कम वसूलेंगी जिससे हवाई टिकट सस्ती हो जाएगीम

क्यों कम हुए हैं ATF के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के चलते एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल के दामों में गिरावट देखी जा रही है और इस गिरावट के वजह से सरकारी तेल कंपनियां एयरलाइंस को कम दामों पर फ्यूल प्रदान कर रही है जिसकी वजह से अब एयर ट्रांसपोर्ट फ्यूल ATF काफी सस्ता हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *