Items tax free : नवरात्रि की शुरुआत में इस बार आम लोगों के लिए सरकार एक खुशखबरी लेकर आई है। केंद्र सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई जरूरी बदलाव को मंजूरी दे दी है इन बदलाव के अनुसार रोज की जरूरी वस्तुओं और बीमा सेवाओं पर से टैक्स का बोझ कम कर दिया गया है। खास बात यह है कि यह नियम 22 सितंबर 2025 यानी नवरात्रि के पहले दिन से ही लागू होने वाले हैं।
कौन-कौन सी वस्तुएँ होंगी Tax Free
सरकार के द्वारा साफ तौर पर कहा गया है कि कुछ जरूरी Items tax free होने वाली है इनमें से सबसे बड़ा नाम आता है पहला व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जिस पर अब किसी भी प्रकार का जीएसटी नहीं लगेगा। दूसरे नंबर पर आता है 330 जीवन रक्षक दवाइयां और कुछ जरूरी मेडिकल के उपकरण जिस पर पूरी तरह से टैक्स फ्री होने वाली है।
भारतीय रोटियां जैसे चपाती, पराठा आदि पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगने वाला है इसके साथ-साथ छात्रों के लिए भी नोटबुक, पेंसिल, शार्पनर जैसी पढ़ने की चीजों को भी जीएसटी से फ्री कर दिया गया है।
रोज़मर्रा की वस्तुओं पर भी राहत
सिर्फ टैक्स फ्री समान ही नहीं बल्कि कई सारे रोजमर्रा की FMCG प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स के दाम घटाए गए हैं। रोज के उपयोग में आने वाले साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल जैसी चीजों पर भी अब केवल 5% तक का ही जीएसटी लगेगा। हालांकि पहले जीएसटी 12 से 18% तक लगता था।
इसके अलावा नमकीन, भुजिया और सॉस जैसे खाने पीने के चटपटे सामानों पर भी टैक्स की दर घटाई गई है।
आम जनता को सीधा फायदा
सरकार का ऐसा दावा है कि इन बदलाव से अब हर एक श्रेणी के लोगों को राहत मिलने वाली है मध्यम वर्गीय परिवारों को अब बीमा प्रीमियम सस्ता होने से लाभ मिलेगा। मरीज और बुजुर्गों के लिए दवाइयां और इलाजों का खर्चा भी कम होने वाला है इसके साथ-साथ छात्रों और माता-पिता को भी स्टेशनरी जैसी चीजों के लिए भी अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और रोजमर्रा की चीज भी सस्ती होने से महंगाई का बोझ भी कम होगा।
नवरात्रि की शुरुआत में सरकार का यह कदम आम लोगों के लिए किसी बेहतरीन तोहफे से काम नहीं हो सकता है नवरात्रि के शुरू होते ही सिर्फ धार्मिक उत्साह ही नहीं बल्कि लोगों में एक आर्थिक राहत भी देखने को मिलेगी।