Big relief for electricity defaulters: मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया बिलों से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए समाधान योजना 2025-26 शुरू की है। इस योजना के तहत 100% तक विलंब अधिभार (सर्चार्ज) माफ किया जा रहा है। रीवा और मऊगंज जिले के 3.19 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिनमें कृषि उपभोक्ता सबसे ज्यादा फायदा उठा सकेंगे।
प्रथम चरण (3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025)
- घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता:
- एकमुश्त भुगतान → 100% अधिभार माफ
- 6 आसान किस्तों में → 70% अधिभार माफ
- गैर-घरेलू एवं औद्योगिक:
- एकमुश्त → 80% माफ
- 6 किस्तों में → 60% माफ
द्वितीय चरण (1 जनवरी से 28 फरवरी 2026)
- 50% से 90% तक अधिभार माफी
- औद्योगिक उपभोक्ता समाधान योजना या उद्योग मित्र योजना में से किसी एक का लाभ ले सकते हैं।
अधीक्षण अभियंता बी.के. शुक्ला ने बताया कि 3 माह या उससे अधिक बकाया वाले स्थायी/अस्थायी/विच्छेदित सभी उपभोक्ता पात्र हैं। पंजीकरण शुरू, नजदीकी विद्युत केंद्र, संभागीय कार्यालय या टोलफ्री 1912 पर संपर्क करें।
