Bihar Politics: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी हैं. सीएम नितीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे गए. उनकी इस मुलाकात ने सियासी अटकलों को तेज कर दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार मंगलवार को अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे। सीएम और राज्यपाल के बीच करीब 50 मिनट तक चर्चा चली. उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार राजभवन से निकल गए. उन्होंने पत्रकारों से बात भी नहीं की. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी एक्स (ट्विटर) पर लिखा खेला होबे। हालांकि RJD की और से इसे एक शिष्टाचार भेट बताया है. RJD के प्रवक्ता ने कहा ऑल इस वेल.
नितीश कुमार के अचानक राज्यपाल से मिलने से सरगर्मियां इसलिए बढ़ गई, क्योंकि पिछले कुछ समय से नितीश कुमार वापस NDA में जाने की अटकले लगाई जा रही थी. ये अटकले तब और तेज हो गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने एक बयान दिया। अमित शाह ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में जेडीयू और नितीश कुमार की NDA में वापसी की संभावना पर टिपण्णी की. गृह मंत्री अमित शाह से पुछा गया था क्या नितीश कुमार के लिए NDA के दरवाजे अब भी खुलें हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि- प्रस्ताव आएगा तो विचार करेंगे। अमित शाह के इस बयान के बाद से बिहार के सियासी हलके में जेडीयू और राजद के रिश्तों में कड़वाहट की चर्चाएं होने लगी थी. तब बिहार भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा था. फ़िलहाल नितीश कुमार INDI गठबंधन में कांग्रेस, लालू और तेजस्वी के साथ हैं. INDI गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. संजय सरावगी ने आगे कहा था कि नितीश कुमार के स्वागत के लिए हम तैयार हैं INDI गठबंधन में सीट बटवारें को लेकर आपस में मार काट मची हुई हैं.