Upcoming IPO List in 2026: देश का प्राइमरी बाजार 2026 में फिर से व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि कई बड़ी और हाई-प्रोफाइल कंपनियां स्टॉक मार्केट में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं. तकरीबन 84 कंपनियों को पहले ही SEBI से मंजूरी मिल चुकी है और ये लगभग 1.14 लाख करोड़ रुपए जुटाने वाली हैं. वहीं, 108 कंपनियां अभी भी नियामक मंजूरी का इंतजार कर रही हैं, लगभग 1.46 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखती हैं.
कुल मिला कर 190 से ज्यादा कंपनियां या तो मंजूरी ले चुकी हैं या मंजूरी की कतार में हैं, जिससे संभावित फंडरेजिंग पाइपलाइन में 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की दिखाई दे रही है. चलिए आपको भी बताते हैं 2026 में आने वाले 10 प्रमुख IPO के बारे में…..
Reliance Jio IPO News (रिलायंस जियो)
2026 में सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक Reliance Jio की हो सकती है. इसके वैल्यूएशन की उम्मीद 11 लाख करोड़ से 12 लाख करोड़ रुपए के बीच है. अगर यह IPO आता है, तो यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा और मार्केट पर इसका असर महीनों तक रहेगा.
NSE IPO News (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)
NSE का IPO भी लंबे समय से प्रतीक्षित है. गौरतलब है कि, एक्सचेंज ने कुछ लंबित मामलों को सुलझाने के लिए 1,300 करोड़ रुपए अलग रखे हैं. जल्द ही सेबी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे यह लिस्टिंग हो सकती है.
Flipkart IPO News (फ्लिपकार्ट)
Flipkart भी 2026 में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. इसका एस्टीमेट वैल्यू 60 से 70 बिलियन डॉलर है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली यह ई-कॉमर्स कंपनी अपने मजबूत ब्रांड और कस्टमर बेस के कारण भारत की सबसे बड़ी टेक लिस्टिंग में से एक हो सकती है.
PhonePe IPO News (फोनपे)
पेमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी फोनपे ने 1.5 बिलियन डॉलर के IPO के लिए SEBI में ड्राफ्ट फाइल किए हैं. इसका वैल्यूएशन लगभग 15 बिलियन डॉलर है. यह IPO भारत के फिनटेक सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.
OYO IPO News
हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म OYO भी IPO के लिए तैयारी कर रहा है. कंपनी 800 मिलियन डॉलर तक जुटाने का लक्ष्य रखती है.
SBI Mutual Fund IPO News
SBI फंड्स मैनेजमेंट 2026 की पहली छमाही में 1.2 बिलियन डॉलर तक जुटाने पर विचार कर रही है. SBI भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड मैनेजिंग कंपनी है.
Zepto IPO News
क्विक-कॉमर्स कंपनी Zepto अपने ड्राफ्ट पेपर्स को फिर से फाइल करने की तैयारी कर रही है. यह 450-500 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
