MADHYA PRADESH : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुजुर्गों की स्वास्थ्य निर्देशिका तैयार की जा रही है। इसमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी होगी, जिससे पता चलेगा कि वहां कितने बुजुर्ग हैं और उन्हें क्या-क्या बीमारियां हैं। इस पहल की शुरुआत भोपाल के पंचशील नगर की आरोग्यशाला से की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग बुजुर्गों का पूरा खाका तैयार करेगा। इसमें बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों के साथ ही उन्हें होने वाली परेशानियों की भी आसानी से पहचान हो सकेगी।
भोपाल के बाद अन्य हिस्सों में भी लागू होगी योजना। MADHYA PRADESH
इनका इलाज भी समय पर संभव होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक भोपाल के बाद इसे प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अब 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का स्वास्थ्य जानने के लिए बुजुर्ग हेड काउंट सर्वे करा रहा है। इससे पहले वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे। इनमें 200 से अधिक बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका इलाज किया गया।
मप्र के पास होगा बुजुर्गों का पूरा डाटा । MADHYA PRADESH
आमतौर पर देखा जाता है कि बुढ़ापे में व्यक्ति को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। इसके अलावा कई वृद्धाश्रमों में ज्यादातर बुजुर्गों के इलाज के लिए कोई स्थाई सुविधा नहीं बनाई गई है। आपको बता दें कि इन सुविधाओं के अभाव में कई बार उनका स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है। ऐसे में भोपाल में बनी इस डायरेक्टरी में बुजुर्गों का पूरा डाटा होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज करने का भी ऐलान किया था।
जेरिएट्रिक वार्ड में होगा इलाज
इस डायरेक्टरी से बुजुर्गों में होने वाली बीमारियों के पैटर्न का पता चलेगा। डायरेक्टरी में यह पता लगाना होगा कि ज्यादातर बुजुर्ग जहां रहते हैं, वहां किसी तरह का संक्रमण फैलता है या नहीं। इसके अलावा उन्हें किस तरह की परेशानियों का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है। इन सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों में जेरिएट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे। इन जेरिएट्रिक वार्ड में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए सभी तरह की सुविधाएं तैयार रहेंगी।
मध्य प्रदेश में आठ फीसदी बुजुर्ग आबादी
जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र की आबादी करीब 8 फीसदी थी। इस तरह बुजुर्गों की संख्या करीब 57 लाख थी। आपको बता दें कि यह देश में बुजुर्गों की आबादी का 8.6 फीसदी था।
Read Also : http://JSSC CGL Exam : पेपर नहीं हुआ था लीक, जल्द रिजल्ट होगा घोषित,आंसर शीट की स्कैनिंग शुरू।