छरतपुर। एमपी के छतरपुर जिले से शुक्रवार की दोपहर बड़ी वारदात सामने आ रही है। जानकारी के तहत हथियारबंद बदमाशों ने 61 लाख 17000 के लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। सूचना पर पहुची पुलिस लाखों की इस लूट मामले में पूछताछ करके लूटेरे के सबंध में जानकारी एकत्रित कर रही है। वही इस बड़ी वारदात से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है, क्योकि जिस तरह से बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम देकर निकल गए। उससे अब आम जन मानस खुद को सुरक्षित नही मान रहा है।
कैश वैन से लूट ले गए रकम
जो जानकारी आ रही है उसके तहत छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में लूट की यह वारदात हुई है। शुक्रवार को दोपहर के समय महोबा निवासी मनीष सिंह सहित टीम के लोग एटीएम में कैश जमा करने गाड़ी से जा रहा थे। अचानक से नकाब लगाकर बदमाशों ने वैन को न सिर्फ घेर लिए बल्कि कट्टा अड़ाकर कैश लूट ले गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुची, इसके पूर्व ही लुटेरे बदमाश मौके से फरार हो चुके थें।
एटीएम में रूपए डालने लेकर जा रहे फरियादी
फरियादी के अनुसार महोबा से सरबई एटीएम में कैश डालने के लिए वे कैश वैन से जा रहे थें, उनकी वाहन जैसे ही सिचहरी तिगैला के पास पहुचा तो आरोपितों ने कट्टा लगा दिए और वैन में रखा हुआ कैंश लेकर निकग गए। लूट के घटना की जानकारी लगते ही लवकुशनगर थाना प्रभारी और जुझारनगर थाना प्रभारी मैके पर पहुंचे है। वे घटना स्थल पर मामले की जांच करने के साथ ही पूछताछ किए है।