बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात, मरीजों को मिलेगा लाभ, पीएम मोदी अस्पताल की रख रहे आधारशिला

छतरपुर। एमपी के बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बागेश्वर धाम के मुख्य धीरेन्द्र शास्त्री 25 एकड़ में 100 बिस्तारों को भव्य खूबसूरत कैंसर अस्पताल बनाए जाने की शुरूआत करने जा रहे है और इसकी आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार की दोपहर रखे है। बुंदेलखंड के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 200 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में स्थापित होगा। इसकी शुरुआत 100 बेड की व्यवस्था के साथ होगी। इस अस्पताल का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, जिससे इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा सके।
मंदिर का दिया जा रहा है लुक
बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल को मंदिर का लुक दिया जा रहा है। खुद सीएम मोहन यादव ने कहां है कि यह अस्पताल नही एक मंदिर है। सीएम ने कहा कि ये अस्पताल गरीबों की सेवा के मंदिर की तरह होगा। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सहयोग देने की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि जब वे कैंसर अस्पताल की बात करते हैं, तो गरीबों की सेवा की बात कर रहे होते हैं। ऐसे में उन्हें सहयोग मिलना चाहिए।
मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम समिति मिलकर करेगी संचालित
अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से किया जाएगा। भविष्य में इसे एक मेडिकल कॉलेज के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे न केवल इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर भी खुलेंगे।
विशेष रूप से बुंदेलखंड के 17 जिलों के मरीजों के लिए यह अस्पताल लाभकारी होगी। अब उन्हें इलाज के लिए महानगरों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। कैंसर मरीजों को समय पर इलाज मिलना सभवं होगा। लाखों रुपये खर्च होने की चिंता भी कम होगी। इस पहल से न केवल चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों को भी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *