Religious Conversion in Bihar: बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है, आरोप है कि ईसाई संगठन के सदस्यों ने ग्रामोनो को गंगा में स्नान करवाकर उनके सिर पर क्रॉस का निशान बना दिया। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकयत दर्ज कराई है.
बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आई है. लोगों का आरोप है कि ग्रामीण इलाकों में ईसाई समुदाय को लोग धार्मिक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिनके चलते स्थानीय समुदाय में भारी आक्रोश है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि इन मिशनरियों ने ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से गंगा घाट पर बुलाया था. आरोप है कि ईसाई संगठन के सदस्यों ने कथित तौर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को गंगा स्नान करवाया, इसके बाद उनके सिर पर क्रॉस का निशान बना दिया।
यह भी आरोप है कि महिलाओं का सिंदूर भी हटाकर उन्हें लॉकेट पहनाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार 60 से 70 ग्रामीणों को गंगा स्नान कराकर उनकी धार्मिक मान्यताओं को बदलने का प्रयास किया गया. हालांकि ईसाई समुदाय के लोगों ने इस बात से इनकार किया है.
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद मामला दर्ज
इस मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों विरोध किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. संगठनों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. हिंदू संगठन के सदस्यों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरियां ग्रामीणों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रही हैं. इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस शिकायत दर्ज कर जाँच कर रही है. थाना इंचार्ज ने बताया कि वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देश पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री बोले-बक्सर की घटना चिंताजनक
ईसाई मिशनरियों के द्वारा धर्मांतरण पर मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों का आरक्षण समाप्त किया जाए. आरक्षण का लाभ खत्म करके ही धर्मांतरण को रोका जा सकता है. बक्सर की घटना चिंताजनक है. इसकी जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. मंत्री नीरज बबलू ने इस मामले को मुख्यमंत्री के पास ले जाने और कार्रवाई की बात कही है.