Site icon SHABD SANCHI

नकली पुलिस बनकर घूमते पकड़ी गई दो युवतियों से पूछताछ में सामने आया बड़ा फ्रॉड, नौकरी का झांसा…

Big fraud revealed during interrogation of girls in Rewa

Big fraud revealed during interrogation of girls in Rewa

Big fraud revealed during interrogation of girls in Rewa: रीवा में एक दिन पहले नकली पुलिस बनकर घूमते पकड़ी गई दो युवतियों ने पूछताछ में अहम जानकारियां दी है। जांच में उनके एक परिचित का नाम सामने आया है जिसने उन्हें नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। पुलिस ने उक्त आरोपी को भी नाम जद कर लिया है और तलाश की जा रही है। सिविल लाइन थाने के लाडली लक्ष्मी रोड पर दो दिन पहले पुलिस की वर्दी पहनकर घूमती दो लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनको एक युवक ने नौकरी लगाने का झांसा दिया था।

आरोपी ने उनको नकली कार्ड भी बना कर दिया था. उसके कहने पर ही उन्होंने पुलिस की यूनिफार्म सिलवा ली थी जिसे पहनकर घूम रही थी। आरोपी उनको ट्रेनिंग में भेजने वाला था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है।

मामले में पुलिस ने लोक सेवक प्रतिरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी कमलेश साहू के मुताबिक एक अन्य आरोपी को इस मामले में नाम जद कर लिया गया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही बिहार में एक युवक को आईपीएस बनने का झांसा दिया गया था। वह बर्दी पहनकर जवाइन करने पहुंच गया था और इसी तरह के फ्रड का खुलासा हुआ।

Exit mobile version