Adani Group Stocks : भारत के जाने माने अरबपति बिजनिस मैन गौतम अडानी एक बार फिर से कानून के घेरे में फसते हुए नज़र आ रहें हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क के फेडरल कोर्ट में गैतम अडानी के साथ -साथ उसने जुड़े कुल 7 लोगों के खिलाफ अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत लेने के आरोप के मामले में दोषी पाया गया है। कोर्ट के द्वारा सुनाए गए फैसले में ये कहा गया है कि सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारीयों को 250 मिलियन डॉलर देने का वादा किया था।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में न्यूयॉर्क के फेडरल कोर्ट ने अडानी समेत उनसे जुड़े 7 लोगों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन आरोपों के चलते भारतीय शेयर बाजार में अडानी स्टॉक्स के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट नजर आई है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 20 फीसदी से गिरावट हुई है और उसके साथ -साथ शेयर में लोअर सर्किट लग गया है।
इसके अलावा अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज का भी शेयर 10 फीसदी से गिरा है इसके साथ ही 2539 रुपये पर जाकर लुढ़का है और इसमें भी लोअर सर्किट लग गया है। इसके आवला बाकी कंपनिया जैसे अडानी पोस्टर्स में 10 फीसदी ,अडानी पावर्स में 16 फीसदी और अंबूजा सीमेंट में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
अडानी ग्रुप के बुरे दिन :
गौतम अडानी के खिलाफ कोर्ट से फैसला आने के बाद ग्रुप में भारी गिरावट को देखा जा रहा है। गरुवार 21 नवंबर 2024 को शेयर मार्केट के खुलते ही अडानी ग्रुप के शेयरों का बुरा दिन शुरू हो गया है। ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयर्स एक के बाद एक तेज़ी से गिर रहें हैं। बात करें कुछ टॉप कंपनियों की तो अडानी एनेर्जी सॉल्यूशन ( Adani Energy Solution ) का शेयर 20 फीसदी से गिर कर 697 .70 पर रुक गया साथ लोअर सर्किट भी लग गया। अडानी टोटल गैस ( Adani Total Gas )का शेयर 16 फीसदी से गिरता नजर आया और 577.80 पर ही जा लुढ़का। वही अडानी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy ) का शेयर 18 फीसदी के गिरावट के साथ 1159 पर रुका। एसीसी (ACC) का शेयर 10 फीसदी गिरने के साथ लोअर सर्किट लगने के बाद 1966.55 पर जा लुढ़का। अंबुजा सीमेंट भी 10 फीसदी से गिरा जिसके बाद उसमे भी लोअर सर्किट लग गया।
अडानी पोटर्स है सीईजेड ( Adani Ports SEZ ) का शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 1160 रूपए में ही रुक गया। अडानी विल्मर ( Adani Wilmar ) 8 फीसदी से गिरकर 301 रुपये का कारोबार कर रहा है। एनडीटीवी ( NDTV ) का शेयर 9.94 फीसदी से गिर कर 152.02 रुपये पर आ गया है। अडानी पावर ( Adani Power ) का शेयर 15.34 फीसदी के गिरावट के साथ 443.70 पर आ पंहुचा है ,और इसके साथ ही अडानी इंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises ) शेयर गिरकर 2539 पर आ कर लुढ़क गया है जिसके बाद इसमे भी लोअर सर्किट लग गया हैं।
मार्केट के गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका के कोर्ट के द्वारा इस फैसले को सुनाए जाने के बाद अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने आगे कहा है की अदालत ने ना सिर्फ उनपर आरोप लगाया है बल्कि उन्हें दोषी करार देते हुए इस मामले पर फैसला सुनाया है। इसके चलते अडानी ग्रुप के कई स्टॉक लोअर सर्किट तेज़ी से हिट कर रहें हैं।