Site icon SHABD SANCHI

रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए बड़ी सुविधा, घर बैठे फ्री में भेज सकेगी राखी

सतना। रक्षाबंधन पर्व को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए प्रधान डाकघर सतना ने एक अभिनव पहल की है। अब बहनों को राखी भेजने के लिए डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधान डाकघर सतना ने राखी डाक पार्सल एवं स्पीड पोस्ट की मुफ्त पिकअप सेवा शुरू की है। जिसमें क्यूआर कोड स्कैन कर या व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर घर बैठे राखी बुक कराई जा सकेगी। इस खास सुविधा के तहत, बहनें दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे पोस्टमास्टर से व्हाट्सएप पर जुड़ सकती हैं। इसके बाद, पोस्टमैन स्वयं उनके घर आकर राखी पार्सल और स्पीड पोस्ट पिकअप करेंगे। पार्सल की बुकिंग के बाद, पोस्टमैन मौके पर ही रसीद भी प्रदान करेंगे, जिससे बहनों को घर बैठे ही सुरक्षित बुकिंग का भरोसा मिलेगा।

यह सेवा उन बहनों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो त्योहार के दौरान व्यस्त रहती हैं या डाकघर जाने में असमर्थ हैं। डाक विभाग की ओर से यह बहनों के लिए एक खास तोहफा है, जिससे वे अपने भाइयों को राखी भेजने की परंपरा को आसानी से निभा सकेंगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें या सीधे व्हाट्सएप नंबर 7587598325 पर अपना नाम और पता भेजकर “फ्री राखी पिकअप“ का अनुरोध करें।

पोस्ट ऑफिस में बढ़ाया गया बुकिंग का समय

सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अधीक्षक डाकघर, सतना संभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत प्रधान डाकघर सतना, मुख्य डाकघर पन्ना तथा मैहर डाकघर में अब डाकघर के काउंटर पर डाक बुकिंग का समय रात्रि 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है। यह सुविधा विशेष रूप से उन नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो कार्यदिवस के दौरान डाकघर नहीं पहुंच पाते। यह निर्णय नागरिकों की बढ़ती मांग, व्यवसायिक आवश्यकताओं तथा ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले डाक बुकिंग का समय शाम 5 बजे तक निर्धारित था जो अब रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। अधीक्षक डाकघर सतना संभाग सतना ने बताया कि इस निर्णय से न केवल ग्राहकों को अतिरिक्त समय मिलेगा, बल्कि डाक सेवाओं की पहुंच और भी अधिक प्रभावी, सुलभ और जनोन्मुखी होगी।

Exit mobile version